सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Vehicles crawled along the roads due to dense fog

Yamuna Nagar News: घने कोहरे से सड़कोें पर रेंगते रहे वाहन

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 22 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
Vehicles crawled along the roads due to dense fog
गाधरी-व्यासपुर स्टेट हाईवे पर कोहरे से निकलते वाहन चालक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। जिले में रविवार की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। सुबह के समय हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर कुछ ही दूरी पर नजर आना मुश्किल हो गया। कोहरे के कारण सहारनपुर-पंचकूला नेशनल हाईवे-344, जगाधरी-व्यासपुर स्टेट हाईवे और अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। हादसों की आशंका को देखते हुए वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए। कई स्थानों पर लोग सावधानी के साथ सड़क पार करते नजर आए।

कोहरे का असर सुबह की दिनचर्या पर साफ दिखाई दिया। टहलने निकलने वाले लोग और दूध-सब्जी लेकर जाने वाले वाहन भी देर से पहुंचे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सुबह करीब 10 बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा। इसके बाद हल्की धूप निकल आई, जिससे लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की। रविवार की छुट्टी होने के कारण लोग घरों की छतों, आंगनों और पार्कों में धूप सेंकते दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई है। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हुआ। खासकर सुबह और शाम के समय ठिठुरन बनी रही। ठंड से बचाव के लिए लोग बाजारों, बस स्टैंड और चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आए।

मौसम विशेषज्ञ अजीत कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है। दृश्यता कम रहने से यातायात प्रभावित हो सकता है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने, धीमी गति से चलने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

एक्यूआई में थोड़ा सुधार
वहीं वायु गुणवत्ता ने भी चिंता बढ़ा दी है। रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 208 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में शामिल है। इससे एक दिन पहले शनिवार को एक्यूआई 294 तक पहुंच गया था, जो बेहद खराब स्तर माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस के रोगियों, बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है।

गाधरी-व्यासपुर स्टेट हाईवे पर कोहरे से निकलते वाहन चालक। संवाद

गाधरी-व्यासपुर स्टेट हाईवे पर कोहरे से निकलते वाहन चालक। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed