{"_id":"69484e03bcd36ce56f0b6e4a","slug":"three-people-have-been-named-in-connection-with-suspected-serving-of-beef-and-two-have-been-sent-to-jail-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-148609-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: गोमांस परोसने के शक में तीन नामजद, दो भेजे जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: गोमांस परोसने के शक में तीन नामजद, दो भेजे जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
प्रतापनगर। गांव नागल पट्टी में चल रही दावत में गोमांस की बिरयानी परोसने पर हंगामा हो गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को बिरयानी में मांस के टुकड़े मिले, जो उन्होंने सैंपल के लिए भेज दिए हैं। वहीं, पुलिस गो सरंक्षण अधिनियम के तहत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अंबाला स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा पुलिस को दावत वाले घर के पास ही एक स्थान पर पर एक पशु के पैर का एक खुर मिला है। वह भी जांच के लिए लैब में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की शिकायत पर इरशाद, अमीर हुसैन उर्फ सैन्नी फज्जी व इकराम निवासी नागलपट्टी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार उन्हें शनिवार को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि गांव नागल पट्टी निवासी इरशाद के घर पर दावत में खाने के लिए गोमांस परोसा गया है। सूचना के आधार पुलिस मौके पर पहुंची।दोपहर करीब तीन बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो घर पर काफी लोग एकत्रित थे। पुलिस ने वहां पड़े बड़े बर्तनों में बिरयानी देखी। बिरयानी में ही मांस के टुकड़े भी पड़े हुए थे। बर्तन से मांस के वे टुकड़े निकाले जो काफी जले हुए थे, जिन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल था।
थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इरशाद, अमीर हुसैन उर्फ सैन्नी फज्जी व इकराम निवासी नागलपट्टी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की है। आरोपी इरशाद व इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अंबाला स्पेशल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
प्रतापनगर। गांव नागल पट्टी में चल रही दावत में गोमांस की बिरयानी परोसने पर हंगामा हो गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को बिरयानी में मांस के टुकड़े मिले, जो उन्होंने सैंपल के लिए भेज दिए हैं। वहीं, पुलिस गो सरंक्षण अधिनियम के तहत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अंबाला स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा पुलिस को दावत वाले घर के पास ही एक स्थान पर पर एक पशु के पैर का एक खुर मिला है। वह भी जांच के लिए लैब में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की शिकायत पर इरशाद, अमीर हुसैन उर्फ सैन्नी फज्जी व इकराम निवासी नागलपट्टी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार उन्हें शनिवार को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि गांव नागल पट्टी निवासी इरशाद के घर पर दावत में खाने के लिए गोमांस परोसा गया है। सूचना के आधार पुलिस मौके पर पहुंची।दोपहर करीब तीन बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो घर पर काफी लोग एकत्रित थे। पुलिस ने वहां पड़े बड़े बर्तनों में बिरयानी देखी। बिरयानी में ही मांस के टुकड़े भी पड़े हुए थे। बर्तन से मांस के वे टुकड़े निकाले जो काफी जले हुए थे, जिन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल था।
थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इरशाद, अमीर हुसैन उर्फ सैन्नी फज्जी व इकराम निवासी नागलपट्टी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की है। आरोपी इरशाद व इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अंबाला स्पेशल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।