{"_id":"694c56786ff2c139c2098341","slug":"no-clue-after-five-days-in-nageshwar-dham-temple-looting-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148773-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाचा हत्याकांड : 20 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाचा हत्याकांड : 20 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। तलाकौर गांव में छह दिसंबर को हुए सनसनीखेज चाचा हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना के 20 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी भतीजा सुखजीत पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जानकारी के अनुसार छह दिसंबर को पुरानी रंजिश के चलते सुखजीत ने अपने चाचा अवतार पर कृपाण से हमला कर दिया था। हमले में अवतार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक हर प्रयास बेकार साबित हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। सुखजीत का कोई सुराग न मिलने से मृतक के परिजनों में रोष बढ़ता जा रहा है।
उनका कहना है कि पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे। पुलिस का दावा है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में रिश्तेदारों और जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है। संवाद
Trending Videos
जानकारी के अनुसार छह दिसंबर को पुरानी रंजिश के चलते सुखजीत ने अपने चाचा अवतार पर कृपाण से हमला कर दिया था। हमले में अवतार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक हर प्रयास बेकार साबित हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। सुखजीत का कोई सुराग न मिलने से मृतक के परिजनों में रोष बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका कहना है कि पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे। पुलिस का दावा है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में रिश्तेदारों और जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है। संवाद