{"_id":"694c5671c1e43ac8550f6e58","slug":"no-clue-after-five-days-in-nageshwar-dham-temple-looting-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148775-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: नागेश्वर धाम मंदिर लूटकांड में पांच दिन बाद भी सुराग नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: नागेश्वर धाम मंदिर लूटकांड में पांच दिन बाद भी सुराग नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रादौर। शहर के श्री दंडी स्वामी आश्रम स्थित नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात के पांच दिन बाद भी पुलिस अज्ञात आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन और शहरवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात हथियारबंद बदमाशों ने मंदिर में घुसकर पुजारी को बंधक बनाते हुए लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था।
मामले को लेकर बुधवार को नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर में महंत दंडी स्वामी महेशाश्रम महाराज के नेतृत्व में शहर के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताता और इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
महंत दंडी स्वामी महेशाश्रम महाराज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मंदिर में लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और सरकार की होगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात अज्ञात हथियारबंद लोग मंदिर में घुसे थे। उन्होंने पुजारी आशाराम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में उसे कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद बदमाशों ने महंत के कमरे के ताले तोड़कर लगभग 11 लाख रुपये नकद तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिए थे। संवाद
Trending Videos
मामले को लेकर बुधवार को नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर में महंत दंडी स्वामी महेशाश्रम महाराज के नेतृत्व में शहर के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताता और इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
महंत दंडी स्वामी महेशाश्रम महाराज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मंदिर में लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और सरकार की होगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात अज्ञात हथियारबंद लोग मंदिर में घुसे थे। उन्होंने पुजारी आशाराम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में उसे कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद बदमाशों ने महंत के कमरे के ताले तोड़कर लगभग 11 लाख रुपये नकद तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिए थे। संवाद