{"_id":"694cda99467b4f6c4f07c90a","slug":"woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-yamunanagar-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: महिला की संदिग्ध मौत, पशु बाड़े की हौदी में डूबा था मुंह; बाहर लटके थे पांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: महिला की संदिग्ध मौत, पशु बाड़े की हौदी में डूबा था मुंह; बाहर लटके थे पांव
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:03 PM IST
सार
पशु बाड़े में गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पहुंचे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खंड साडोरा के गांव शामपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के सरपंच जसबीर राठी की 47 वर्षीय पत्नी बलजिंदर कौर की लाश पशु बाड़े में बनी पानी की हौदी में मिली। घटना देर रात की बताई जा रही है। परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
हौदी में डूबा था मुंह
परिजनों के मुताबिक बलजिंदर कौर रात करीब साढ़े नौ बजे पशु बाड़े में पशुओं को देखने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पहले घर के आसपास और गांव में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन पशु बाड़े में पहुंचे, जहां बाड़े के पास बनी पानी की हौदी में बलजिंदर कौर का शव मिला। महिला का मुंह हौदी के पानी में डूबा हुआ था, जबकि दोनों पांव बाहर लटके हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर मिली टूटी हुई चूड़ियां
मौके पर टूटी हुई चूड़ियां पड़ी हुई मिलीं और आसपास अज्ञात लोगों के पांव के निशान भी दिखाई दिए। इसके अलावा मृतका के माथे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है। परिजन तुरंत महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। साक्ष्य जुटाने के साथ ही हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी प्रमोद वालिया ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।