{"_id":"6919c362588babf3800590cf","slug":"126-children-appeared-for-the-atul-maheshwari-scholarship-examination-in-the-district-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-148504-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जिले में 126 बच्चों ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जिले में 126 बच्चों ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
बिलासपुर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी परीक्षा देते बच्चे। संवाद
विज्ञापन
परीक्षा के लिए बच्चों सहित अभिभावकों ने दिखाया उत्साह
बच्चे बोले, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। स्कूली बच्चों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 देने के लिए बिलासपुर में छात्र-छात्राओं ने भारी उत्साह दिखाया। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में बनाए परीक्षा केंद्र में 126 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 265 बच्चों ने पंजीकरण कराया था।
इस परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी बिलासपुर पहुंचे। अधिकतर बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे जबकि कुछ बच्चे अकेले ही परीक्षा देने पहुंच गए थे। जिले के झंडूता, तलाई, कलोल, बरठीं, श्री नयना देवी जी, घुमारवीं, और बिलासपुर सदर सहित शहर के बच्चे इसमें शामिल हुए। सुबह 9:00 बजे से ही बच्चे परीक्षा केंद्र पर एकत्रित होना शुरू हो गए। विद्यार्थियों का पंजीकरण 10 बजे से शुरू किया गया, जिसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। 11:00 बजे परीक्षा शुरू हुई और 12:30 बजे तक चली। यह परीक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इसमें 9वीं के 16, 10वीं 9, 11वीं के 55 और 12वीं के 46 बच्चों ने यह परीक्षा दी। अभिभावकों और बच्चों ने कहा कि यह परीक्षा उनके भविष्य के लिए भी फायदेमंद है। अभिभावकों का कहना था कि उन्होंने बच्चों को इसकी तैयारी भी करवाई है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिलासपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएस कटवाल का विशेष योगदान रहा। वहीं परीक्षा में डॉ. हेमा देवी ठाकुर बतौर नोडल अधिकारी रूप में मौजूद रहीं।
इनसेट
गाड़ी किराये पर लेकर परीक्षा देने पहुंचे बच्चे
पिछड़ा क्षेत्र कलोल से बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इन बच्चों ने परीक्षा के लिए गाड़ी किराये पर ली थी। इन बच्चों में शिवांश, शिवम, राहुल, श्रीजा, सौम्या, स्मृति धीमान, आंचल शर्मा, दिशा और शौर्य चंदेल शामिल रहे। इसके अलावा तलाई से पुष्पराज शर्मा, झबोला से आशिफ, भगतपुर से आरुषि ठाकुर, नव्या, नघ्यार से आरूषि, झबोला से दिशा और बच्छरेटू से आदित्य ठाकुर और रजत शामिल रहे।
इनसेट
परीक्षा के बारे में लोकमित्र केंद्र से पता लगा था, जिसके बाद इसके लिए आवेदन किया और तैयारी भी की थी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अच्छे प्रश्न पूछे गए थे जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक हैं। परीक्षा देकर अच्छा अनुभव हुआ और आगामी परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ा।- अंजना, 11वीं कक्षा
इनसेट
सरकाघाट में पढ़ता हूं। परीक्षा के लिए बिलासपुर केंद्र को चुना था। परीक्षा देने का अनुभव काफी अच्छा रहा। ऐसी परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसकी जानकारी मिली। - अक्षय, 10वीं कक्षा
इनसेट
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए उत्साह था। स्कूल अध्यापकों से परीक्षा के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद आवेदन किया। पहली बार इस परीक्षा को दिया। परीक्षा काफी अच्छी हुई। - सौम्या, 11वीं कक्षा
इनसेट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई में पढ़ता हूं। इस परीक्षा के बारे में पहले से जानकारी थी। ऑनलाइन माध्यम से भी इसके लिए तैयारी की थी। पेपर अच्छा हुआ है। अध्यापकों ने भी परीक्षा की तैयारी में सहायता की जिसका लाभ मिला। - पुष्पराज, 11वीं कक्षा
Trending Videos
बच्चे बोले, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। स्कूली बच्चों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 देने के लिए बिलासपुर में छात्र-छात्राओं ने भारी उत्साह दिखाया। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में बनाए परीक्षा केंद्र में 126 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 265 बच्चों ने पंजीकरण कराया था।
इस परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी बिलासपुर पहुंचे। अधिकतर बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे जबकि कुछ बच्चे अकेले ही परीक्षा देने पहुंच गए थे। जिले के झंडूता, तलाई, कलोल, बरठीं, श्री नयना देवी जी, घुमारवीं, और बिलासपुर सदर सहित शहर के बच्चे इसमें शामिल हुए। सुबह 9:00 बजे से ही बच्चे परीक्षा केंद्र पर एकत्रित होना शुरू हो गए। विद्यार्थियों का पंजीकरण 10 बजे से शुरू किया गया, जिसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। 11:00 बजे परीक्षा शुरू हुई और 12:30 बजे तक चली। यह परीक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इसमें 9वीं के 16, 10वीं 9, 11वीं के 55 और 12वीं के 46 बच्चों ने यह परीक्षा दी। अभिभावकों और बच्चों ने कहा कि यह परीक्षा उनके भविष्य के लिए भी फायदेमंद है। अभिभावकों का कहना था कि उन्होंने बच्चों को इसकी तैयारी भी करवाई है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिलासपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएस कटवाल का विशेष योगदान रहा। वहीं परीक्षा में डॉ. हेमा देवी ठाकुर बतौर नोडल अधिकारी रूप में मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
गाड़ी किराये पर लेकर परीक्षा देने पहुंचे बच्चे
पिछड़ा क्षेत्र कलोल से बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इन बच्चों ने परीक्षा के लिए गाड़ी किराये पर ली थी। इन बच्चों में शिवांश, शिवम, राहुल, श्रीजा, सौम्या, स्मृति धीमान, आंचल शर्मा, दिशा और शौर्य चंदेल शामिल रहे। इसके अलावा तलाई से पुष्पराज शर्मा, झबोला से आशिफ, भगतपुर से आरुषि ठाकुर, नव्या, नघ्यार से आरूषि, झबोला से दिशा और बच्छरेटू से आदित्य ठाकुर और रजत शामिल रहे।
इनसेट
परीक्षा के बारे में लोकमित्र केंद्र से पता लगा था, जिसके बाद इसके लिए आवेदन किया और तैयारी भी की थी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अच्छे प्रश्न पूछे गए थे जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक हैं। परीक्षा देकर अच्छा अनुभव हुआ और आगामी परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ा।- अंजना, 11वीं कक्षा
इनसेट
सरकाघाट में पढ़ता हूं। परीक्षा के लिए बिलासपुर केंद्र को चुना था। परीक्षा देने का अनुभव काफी अच्छा रहा। ऐसी परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसकी जानकारी मिली। - अक्षय, 10वीं कक्षा
इनसेट
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए उत्साह था। स्कूल अध्यापकों से परीक्षा के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद आवेदन किया। पहली बार इस परीक्षा को दिया। परीक्षा काफी अच्छी हुई। - सौम्या, 11वीं कक्षा
इनसेट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई में पढ़ता हूं। इस परीक्षा के बारे में पहले से जानकारी थी। ऑनलाइन माध्यम से भी इसके लिए तैयारी की थी। पेपर अच्छा हुआ है। अध्यापकों ने भी परीक्षा की तैयारी में सहायता की जिसका लाभ मिला। - पुष्पराज, 11वीं कक्षा

बिलासपुर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी परीक्षा देते बच्चे। संवाद

बिलासपुर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी परीक्षा देते बच्चे। संवाद

बिलासपुर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी परीक्षा देते बच्चे। संवाद

बिलासपुर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी परीक्षा देते बच्चे। संवाद

बिलासपुर कॉलेज में अतुल माहेश्वरी परीक्षा देते बच्चे। संवाद