{"_id":"6919d0c07cae7b13450322eb","slug":"people-are-yearning-for-drinking-water-in-nihaan-kashi-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-148508-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: निहान काशी में पेयजल के लिए तरस रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: निहान काशी में पेयजल के लिए तरस रहे लोग
विज्ञापन
निहान में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों से बातचीत करते पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग। संवाद
विज्ञापन
ग्रामीणों ने सुनाया दुखड़ा, सप्ताह में एक दिन आता है पानी
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग बोले, समाधान नहीं हुआ तो होगा घेराव
बोले- कांग्रेस के सत्ता में आते ही समस्याओं के बोझ तले दब गई है जनता
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। निहान काशी क्षेत्र में पेयजल संकट लगातार गंभीर रूप ले रहा है। बीते दो वर्ष से ग्रामीण सिर्फ सप्ताह में एक बार आने वाली सप्लाई के सहारे गुजारा कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां वैकल्पिक जल स्रोत भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। रविवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के सामने ग्रामीणों ने खुलकर अपना दुखड़ा रखा। लोगों ने बताया कि पानी न मिलने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों की व्यथा सुनते हुए राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आते ही जनता समस्याओं के बोझ तले दब गई है। घुमारवीं के चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी अपने ही क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निहान काशी की पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो विभागीय कार्यालय और संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
गर्ग ने कहा कि पानी जीवन रेखा है और इसकी उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस बार उनकी आवाज सुनी जाएगी और क्षेत्र को जल्द राहत मिलेगी।
Trending Videos
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग बोले, समाधान नहीं हुआ तो होगा घेराव
बोले- कांग्रेस के सत्ता में आते ही समस्याओं के बोझ तले दब गई है जनता
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। निहान काशी क्षेत्र में पेयजल संकट लगातार गंभीर रूप ले रहा है। बीते दो वर्ष से ग्रामीण सिर्फ सप्ताह में एक बार आने वाली सप्लाई के सहारे गुजारा कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां वैकल्पिक जल स्रोत भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। रविवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के सामने ग्रामीणों ने खुलकर अपना दुखड़ा रखा। लोगों ने बताया कि पानी न मिलने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों की व्यथा सुनते हुए राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आते ही जनता समस्याओं के बोझ तले दब गई है। घुमारवीं के चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी अपने ही क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निहान काशी की पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो विभागीय कार्यालय और संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्ग ने कहा कि पानी जीवन रेखा है और इसकी उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस बार उनकी आवाज सुनी जाएगी और क्षेत्र को जल्द राहत मिलेगी।