{"_id":"693ac4ffbbf0af6df50c6151","slug":"adc-took-stock-of-temple-construction-work-in-shahtalai-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150020-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: शाहतलाई में एडीसी ने लिया मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: शाहतलाई में एडीसी ने लिया मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चैत्र मेलों से पहले श्रद्धालुओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं
बोले, कार्य की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहतलाई (बिलासपुर)। अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओमकांत ठाकुर ने वीरवार को बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई का दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद निर्माणाधीन कार्यों और जीर्णोद्धार परियोजनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
एडीसी ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां सुविधाओं को बेहतर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि आगामी चैत्र मास के मेलों से पहले मंदिर परिसर को पूरी तरह श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा सके। निरीक्षण के दौरान ओमकांत ठाकुर ने मंदिर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जीर्णोद्धार कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। एडीसी ने मंदिर न्यास कार्यालय में भी जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास सुचारू रूप से कार्य कर रहा है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। निर्देश दिए कि चैत्र मेलों के दौरान देश और विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाए।
इस अवसर पर मंदिर न्यास से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एडीसी ने सभी से मिलकर विचार विमर्श किया। व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों से संतुष्ट एडीसी ने विश्वास जताया कि निर्धारित समय में सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।
Trending Videos
बोले, कार्य की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहतलाई (बिलासपुर)। अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओमकांत ठाकुर ने वीरवार को बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई का दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद निर्माणाधीन कार्यों और जीर्णोद्धार परियोजनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
एडीसी ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां सुविधाओं को बेहतर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि आगामी चैत्र मास के मेलों से पहले मंदिर परिसर को पूरी तरह श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा सके। निरीक्षण के दौरान ओमकांत ठाकुर ने मंदिर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जीर्णोद्धार कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। एडीसी ने मंदिर न्यास कार्यालय में भी जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास सुचारू रूप से कार्य कर रहा है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। निर्देश दिए कि चैत्र मेलों के दौरान देश और विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर मंदिर न्यास से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एडीसी ने सभी से मिलकर विचार विमर्श किया। व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों से संतुष्ट एडीसी ने विश्वास जताया कि निर्धारित समय में सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।