{"_id":"693ab841c9e5b8fd600548e8","slug":"exhibition-of-traditional-and-modern-cuisine-became-the-center-of-attraction-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-149988-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: पारंपरिक व आधुनिक व्यंजनों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: पारंपरिक व आधुनिक व्यंजनों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
रचनात्मक गतिविधियों ने बच्चों में जगाई हिंदी के प्रति नई ऊर्जा
मुंडखर स्कूल में हिंदी भाषा उत्सव सप्ताह का हुआ समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में हिंदी भाषा उत्सव सप्ताह का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। पूरे सप्ताह हिंदी भाषा, भारतीय संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति को समर्पित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव ने विद्यालय परिसर को संस्कृति, सृजनशीलता और भाषा-प्रेम के रंगों से सराबोर कर दिया।
हिंदी प्रवक्ता सरोज के निर्देशन में आयोजित इस उत्सव में छात्रों ने कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, मुहावरों का प्रयोग, सुलेख एवं पोस्टर निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों में छात्रों के जोश और सहभागिता ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रभावशाली बनाया। समापन अवसर पर विद्यालय में पारंपरिक, क्षेत्रीय और आधुनिक व्यंजनों की विशाल प्रदर्शनी लगाई गई, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रही। बच्चों ने हिमाचली पहाड़ी व्यंजनों से लेकर आधुनिक फ्यूज़न फूड तक कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान तैयार किए। व्यंजनों की सजावट, रंग-संयोजन और प्रस्तुति कौशल ने अभिभावकों, अध्यापकों और मेहमानों को प्रभावित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और भावनात्मक अभिव्यक्ति की आत्मा है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भाषा की सुंदरता का परिचय कराते हैं और उनमें सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने हिंदी प्रवक्ता सरोज, विद्यालय स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह के दौरान हिंदी सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के संरक्षण, संवर्धन और नियमित प्रयोग का संकल्प भी लिया। राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुए समारोह ने न केवल बच्चों के कौशल को मंच प्रदान किया, बल्कि मातृभाषा हिंदी के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह और सम्मान की भावना का संचार भी किया।
Trending Videos
मुंडखर स्कूल में हिंदी भाषा उत्सव सप्ताह का हुआ समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में हिंदी भाषा उत्सव सप्ताह का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। पूरे सप्ताह हिंदी भाषा, भारतीय संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति को समर्पित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव ने विद्यालय परिसर को संस्कृति, सृजनशीलता और भाषा-प्रेम के रंगों से सराबोर कर दिया।
हिंदी प्रवक्ता सरोज के निर्देशन में आयोजित इस उत्सव में छात्रों ने कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, मुहावरों का प्रयोग, सुलेख एवं पोस्टर निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों में छात्रों के जोश और सहभागिता ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रभावशाली बनाया। समापन अवसर पर विद्यालय में पारंपरिक, क्षेत्रीय और आधुनिक व्यंजनों की विशाल प्रदर्शनी लगाई गई, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रही। बच्चों ने हिमाचली पहाड़ी व्यंजनों से लेकर आधुनिक फ्यूज़न फूड तक कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान तैयार किए। व्यंजनों की सजावट, रंग-संयोजन और प्रस्तुति कौशल ने अभिभावकों, अध्यापकों और मेहमानों को प्रभावित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और भावनात्मक अभिव्यक्ति की आत्मा है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भाषा की सुंदरता का परिचय कराते हैं और उनमें सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने हिंदी प्रवक्ता सरोज, विद्यालय स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह के दौरान हिंदी सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के संरक्षण, संवर्धन और नियमित प्रयोग का संकल्प भी लिया। राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुए समारोह ने न केवल बच्चों के कौशल को मंच प्रदान किया, बल्कि मातृभाषा हिंदी के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह और सम्मान की भावना का संचार भी किया।