{"_id":"68cc0864f13cdea8e808d8df","slug":"devotees-rejoice-at-the-offerings-of-the-mother-at-nersa-mata-temple-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-144593-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: नेरसा माता मंदिर में माता की भेंटो पर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: नेरसा माता मंदिर में माता की भेंटो पर झूमे श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मंदिर में हुआ मां भगवती जागरण
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। विकास खंड झंडूता के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां नेरसा देवी मंदिर गेहड़वीं में मां भगवती जागरण हुआ। जिसमें मां भगवती के भजनों और भेंटों पर श्रद्धालु खूब झूमे। जागरण में एमएस ठाकुर, प्रोमिला व तिलक शर्मा ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सबसे पहले माता के दरबार में ज्योति लाई गई। इसके उपरांत जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद भेंट मेरी माता दा जगराता अज होणा, दीवे दी लो वांगू मुक जाना तेल वे, अज है जगराता, माता माता राणी फल देगी, आज नहीं तो कल देगी, चल मईया के द्वार बुलावा आया है, भोले दी बारात चली गज वज के ले गई रे कान्हा की बांसुरिया, राधे राधे, आई रतनो मैं आई रत्नो, किथे चलेया, चलो बुलावा आया है, नी मैंने नाचना मोहन दे नल, भक्त ध्यानु वांगू नचना, सहित श्री कृष्ण व शिवजी के भजन गाए गए। भेटों पर भक्त सारी रात नाचते रहे और माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके आकर्षक झांकियों में हनुमान, बाबा बालक नाथ माई रत्नो, शेरा वाली व राधा कृष्ण ने सबका मन मोह लिया। भक्तों ने भी कलाकारों का साथ तालियों व माता के जयकारों से दिया। इस मौके पर तारा रानी की कथा भी सुनाई गई। नेरसा मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान कैप्टन हंसराज शर्मा, जागरण के आयोजक भगवती शुक्ला, दिनेश शुक्ला, प्रद्युम्न शुक्ला और विष्णु शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। विकास खंड झंडूता के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां नेरसा देवी मंदिर गेहड़वीं में मां भगवती जागरण हुआ। जिसमें मां भगवती के भजनों और भेंटों पर श्रद्धालु खूब झूमे। जागरण में एमएस ठाकुर, प्रोमिला व तिलक शर्मा ने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सबसे पहले माता के दरबार में ज्योति लाई गई। इसके उपरांत जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद भेंट मेरी माता दा जगराता अज होणा, दीवे दी लो वांगू मुक जाना तेल वे, अज है जगराता, माता माता राणी फल देगी, आज नहीं तो कल देगी, चल मईया के द्वार बुलावा आया है, भोले दी बारात चली गज वज के ले गई रे कान्हा की बांसुरिया, राधे राधे, आई रतनो मैं आई रत्नो, किथे चलेया, चलो बुलावा आया है, नी मैंने नाचना मोहन दे नल, भक्त ध्यानु वांगू नचना, सहित श्री कृष्ण व शिवजी के भजन गाए गए। भेटों पर भक्त सारी रात नाचते रहे और माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके आकर्षक झांकियों में हनुमान, बाबा बालक नाथ माई रत्नो, शेरा वाली व राधा कृष्ण ने सबका मन मोह लिया। भक्तों ने भी कलाकारों का साथ तालियों व माता के जयकारों से दिया। इस मौके पर तारा रानी की कथा भी सुनाई गई। नेरसा मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान कैप्टन हंसराज शर्मा, जागरण के आयोजक भगवती शुक्ला, दिनेश शुक्ला, प्रद्युम्न शुक्ला और विष्णु शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन