{"_id":"68cc09a5813ccb42e70f1581","slug":"heavy-rains-turned-roads-into-drains-flooding-homes-and-shops-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-144588-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: भारी बारिश से नालों में तब्दील हुई सड़कें, घरों और दुकानों घुसा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: भारी बारिश से नालों में तब्दील हुई सड़कें, घरों और दुकानों घुसा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन

बिलासपुर शहर में दुकान में पानी के साथ आई मिट्टी। संवाद
विज्ञापन
ऋषिकेश में मलबे की चपेट में आईं एचआरटीसी की दो बसें
मतनोह गांव में बादल फटने से खेत, बगीचे तबाह
20 घर, 29 गोशालाएं, चार रसोई घर, दो शौचालय हुए क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर/ऋषिकेश/भगेड़। जिले में जाता हुआ बरसात का मौसम भारी तबाही मचा रहा है। बुधवार रात और वीरवार तड़के जिले भर भारी बारिश हुई। बिलासपुर शहर की सिनेमा कॉलोनी, मेन मार्केट की सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं। चेतना चौक, चंपा पार्क और बस अड्डा के आसपास दुकानों और घरों में पानी घुस गया है।
ऋषिकेश के जबल में खड़ी की एचआरटीसी की दो बसें मलबे की चपेट में आ गईं। बसों को बाहर निकालने के लिए निगम को क्रेन का सहारा लेना पड़ा। मलबे से बसों को नुकसान भी पहुंचा है। स्वारघाट के मतनोह गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मतनोह में वीरवार सुबह बादल फटा। पहाड़ से भारी मात्रा मलबा और पानी लोगों के खेतों और बगीचों में घुस गया। इस आपदा में ग्रामीणों की खेती-बाड़ी, आम के बगीचे और खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। भूस्खलन से 27 सड़कें बंद हैं। पिछले 24 घंटे में 20 घर, 29 गोशालाएं, चार रसोई घर और दो शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं। वीरवार सुबह भारी बारिश के कारण कीरतपुर-नेरचौक पर समलेटू के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात दो घंटे तक बंद रहा। अभी भी समलेटू, मैहला और धराड़सानी में यातायात वन वे चल रहा है। बागछाल पुल के पास भूस्खलन होने से थापना-तलाई सड़क फिर से बंद हो गई। भाखड़ा-नंगल पर भी भारी भूस्खलन हुआ है। ग्राम पंचायत डमली के गांव समलेटा में बारिश का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया।
बिलासपुर शहर की सिनेमा कॉलोनी में संदीप गौतम का घर भी भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम पंचायत औहर के गांव पलथीं में दो मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बारिश के चलते गिर गया। परिवार के सदस्य दबने से बच गए। घर गिरने का अभास होती ही वह घर से बाहर निकल गए। उप प्रधान रणजीत वर्धन ने कहा कि जुध्या देवी का दो मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बरसात के कारण गिर गया है। सूचना संबंधित पटवारी को कर दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान की जाए।

मतनोह गांव में बादल फटने से खेत, बगीचे तबाह
20 घर, 29 गोशालाएं, चार रसोई घर, दो शौचालय हुए क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर/ऋषिकेश/भगेड़। जिले में जाता हुआ बरसात का मौसम भारी तबाही मचा रहा है। बुधवार रात और वीरवार तड़के जिले भर भारी बारिश हुई। बिलासपुर शहर की सिनेमा कॉलोनी, मेन मार्केट की सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं। चेतना चौक, चंपा पार्क और बस अड्डा के आसपास दुकानों और घरों में पानी घुस गया है।
ऋषिकेश के जबल में खड़ी की एचआरटीसी की दो बसें मलबे की चपेट में आ गईं। बसों को बाहर निकालने के लिए निगम को क्रेन का सहारा लेना पड़ा। मलबे से बसों को नुकसान भी पहुंचा है। स्वारघाट के मतनोह गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मतनोह में वीरवार सुबह बादल फटा। पहाड़ से भारी मात्रा मलबा और पानी लोगों के खेतों और बगीचों में घुस गया। इस आपदा में ग्रामीणों की खेती-बाड़ी, आम के बगीचे और खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। भूस्खलन से 27 सड़कें बंद हैं। पिछले 24 घंटे में 20 घर, 29 गोशालाएं, चार रसोई घर और दो शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं। वीरवार सुबह भारी बारिश के कारण कीरतपुर-नेरचौक पर समलेटू के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात दो घंटे तक बंद रहा। अभी भी समलेटू, मैहला और धराड़सानी में यातायात वन वे चल रहा है। बागछाल पुल के पास भूस्खलन होने से थापना-तलाई सड़क फिर से बंद हो गई। भाखड़ा-नंगल पर भी भारी भूस्खलन हुआ है। ग्राम पंचायत डमली के गांव समलेटा में बारिश का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर शहर की सिनेमा कॉलोनी में संदीप गौतम का घर भी भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम पंचायत औहर के गांव पलथीं में दो मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बारिश के चलते गिर गया। परिवार के सदस्य दबने से बच गए। घर गिरने का अभास होती ही वह घर से बाहर निकल गए। उप प्रधान रणजीत वर्धन ने कहा कि जुध्या देवी का दो मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बरसात के कारण गिर गया है। सूचना संबंधित पटवारी को कर दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान की जाए।
बिलासपुर शहर में दुकान में पानी के साथ आई मिट्टी। संवाद
बिलासपुर शहर में दुकान में पानी के साथ आई मिट्टी। संवाद
बिलासपुर शहर में दुकान में पानी के साथ आई मिट्टी। संवाद
बिलासपुर शहर में दुकान में पानी के साथ आई मिट्टी। संवाद