{"_id":"693ac3bcee179b819604e7fd","slug":"hockey-team-welcomed-on-reaching-ghumarwin-college-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150006-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं कॉलेज पहुंचने पर हॉकी टीम का हुआ स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं कॉलेज पहुंचने पर हॉकी टीम का हुआ स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं कॉलेज में हॉकी उप विजेता टीम स्टाफ के साथ। स्रोत: कॉलेज प्रबंधन
विज्ञापन
अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में हासिल किया सिल्वर मेडल
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में उप विजेता बनी स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की टीम का वीरवार को कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल सहित अन्य स्टाफ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
कॉलेज परिसर में हुए समारोह में प्राचार्य प्रो. लाल ने हॉकी टीम, टीम इंचार्ज प्रो. राकेश और शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार टीम ने हॉकी में जीत दर्ज कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। डॉ. अंजू ने बताया कि प्रतियोगिता 7 से 9 दिसंबर तक ऊना महाविद्यालय में हुई, जिसमें कॉलेज की टीम ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सजी टीमों को पछाड़कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। टीम इंचार्ज प्रो. राकेश कुमार ने सम्मान समारोह के लिए कॉलेज प्रशासन का आभार जताया। डॉ. महेंद्र सिंह भाटिया ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम का शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों की लगन और जीत की प्रबल इच्छा शक्ति को दर्शाता है। समारोह के दौरान प्राचार्य ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर डॉ. सूर्यकांत, प्रो. ज्योति बरवाल, प्रो. विनोद, डॉ. मनोरमा, डॉ. अंजना सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में उप विजेता बनी स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की टीम का वीरवार को कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल सहित अन्य स्टाफ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
कॉलेज परिसर में हुए समारोह में प्राचार्य प्रो. लाल ने हॉकी टीम, टीम इंचार्ज प्रो. राकेश और शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार टीम ने हॉकी में जीत दर्ज कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। डॉ. अंजू ने बताया कि प्रतियोगिता 7 से 9 दिसंबर तक ऊना महाविद्यालय में हुई, जिसमें कॉलेज की टीम ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सजी टीमों को पछाड़कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। टीम इंचार्ज प्रो. राकेश कुमार ने सम्मान समारोह के लिए कॉलेज प्रशासन का आभार जताया। डॉ. महेंद्र सिंह भाटिया ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम का शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों की लगन और जीत की प्रबल इच्छा शक्ति को दर्शाता है। समारोह के दौरान प्राचार्य ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर डॉ. सूर्यकांत, प्रो. ज्योति बरवाल, प्रो. विनोद, डॉ. मनोरमा, डॉ. अंजना सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन