{"_id":"6946a8871716298b8103397e","slug":"i-have-three-banga-handkerchiefs-in-my-hands-children-dancing-to-the-hill-song-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-150598-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: तीन-तीन बंगा रूमाल मेरे हाथों में पहाड़ी गीत पर झूमे बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: तीन-तीन बंगा रूमाल मेरे हाथों में पहाड़ी गीत पर झूमे बच्चे
विज्ञापन
नखलेहड़ा स्कूल में आयोजित क्लस्तर स्तरीय वार्षिक समारोह में नृत्य प्रस्तुत करती हुई छात्राएं। स
विज्ञापन
साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
नखलेहड़ा स्कूल में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नखलेहड़ा में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय स्कूल के अलावा जीपीसीएस नखलेहड़ा, उच्च पाठशाला मातला, माध्यमिक पाठशाला बजौरा, प्राथमिक पाठशाला मातला, बजौरा, समलेटू, खलासी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने शिरकत की। समारोह में विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, बिलासपुरी गिद्दा, पंजाबी डांस, बेटी है अनमोल पर भाषण, कविता, नशा निवारण पर भाषण, समूह गान, एकल गान, योग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने सूट-पटारा लटके न चुनरी तेरी, माये नी मेरिए शिमले दी राहें चंबा कितनी क दूर, तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके खिल जावा, रघुकुल रीत सदा चली आए, मेरे पिंड दे गेडे मारदा, होली होली नच नी पतलो, मेरी ऊठी कलेजे पीड़ मैं नहीं बचदी, न रोल माइए मैं रूल गईया, मेरे सास के पांच पुत्र थे, नाटी दा चस्का बुरा, बाल खिलार के आजा, भेडा तेरिया ओ नीलिमा चुगदियां फाट, सारी दुनिया ने ते चला जया में, तू भी चली मिल, नी मैं नच नच पटा बेड़ा कुडियो, तीन-तीन बंगा रूमाल मेरे हाथों में, डूगे नालूए, तलवारों पर सर वार दिए, चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से सबसे प्यारा कौन है आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। साथ ही नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है, इसी के कारण से आज हिमाचल शिक्षा में 21वें स्थान में से पांचवें स्थान पर आ गया है। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यातिथि से स्कूल में हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांग रखी थी। मुख्यातिथि ने तुरंत प्रभाव से लगवा कर उसे पाठशाला को समर्पित भी कर दिया। इस अवसर पर राज कुमार, दिनेश, अभिभावक, स्कूल का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
इनसेट
इन्हें किया सम्मानित
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिवम कौशल, सुमित, जीविका, प्रिंस, अक्षय, सुनैना, कनिष्का, अक्षिता, भवानी, मोहित, कार्तिक, निशांत, रेशमा, इशांत, हर्षिका, अनमोल, दिव्यांशु, सुमित, बिपाशा, शुभम, अरुण, अनुभव, सिया, सुनाक्षी, पायल, गौरव, नितिन, सौरभ, आदित्य, निखिल, सूर्यांश, पूर्णिमा, राधिका, गुंजन, आरती, पारूल, कशिश, सुजल, विशाल, निकिता, रिया, चमन, निवेदिका, आंचल, साक्षी, सानिया, अंशुल, खुशबू, काजल, कृतिका, सुमना, देवांश, साक्षी, शुभम आदि बच्चों को सम्मानित किया गया।
Trending Videos
नखलेहड़ा स्कूल में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नखलेहड़ा में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय स्कूल के अलावा जीपीसीएस नखलेहड़ा, उच्च पाठशाला मातला, माध्यमिक पाठशाला बजौरा, प्राथमिक पाठशाला मातला, बजौरा, समलेटू, खलासी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने शिरकत की। समारोह में विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, बिलासपुरी गिद्दा, पंजाबी डांस, बेटी है अनमोल पर भाषण, कविता, नशा निवारण पर भाषण, समूह गान, एकल गान, योग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने सूट-पटारा लटके न चुनरी तेरी, माये नी मेरिए शिमले दी राहें चंबा कितनी क दूर, तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके खिल जावा, रघुकुल रीत सदा चली आए, मेरे पिंड दे गेडे मारदा, होली होली नच नी पतलो, मेरी ऊठी कलेजे पीड़ मैं नहीं बचदी, न रोल माइए मैं रूल गईया, मेरे सास के पांच पुत्र थे, नाटी दा चस्का बुरा, बाल खिलार के आजा, भेडा तेरिया ओ नीलिमा चुगदियां फाट, सारी दुनिया ने ते चला जया में, तू भी चली मिल, नी मैं नच नच पटा बेड़ा कुडियो, तीन-तीन बंगा रूमाल मेरे हाथों में, डूगे नालूए, तलवारों पर सर वार दिए, चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से सबसे प्यारा कौन है आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। साथ ही नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है, इसी के कारण से आज हिमाचल शिक्षा में 21वें स्थान में से पांचवें स्थान पर आ गया है। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यातिथि से स्कूल में हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांग रखी थी। मुख्यातिथि ने तुरंत प्रभाव से लगवा कर उसे पाठशाला को समर्पित भी कर दिया। इस अवसर पर राज कुमार, दिनेश, अभिभावक, स्कूल का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
इन्हें किया सम्मानित
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिवम कौशल, सुमित, जीविका, प्रिंस, अक्षय, सुनैना, कनिष्का, अक्षिता, भवानी, मोहित, कार्तिक, निशांत, रेशमा, इशांत, हर्षिका, अनमोल, दिव्यांशु, सुमित, बिपाशा, शुभम, अरुण, अनुभव, सिया, सुनाक्षी, पायल, गौरव, नितिन, सौरभ, आदित्य, निखिल, सूर्यांश, पूर्णिमा, राधिका, गुंजन, आरती, पारूल, कशिश, सुजल, विशाल, निकिता, रिया, चमन, निवेदिका, आंचल, साक्षी, सानिया, अंशुल, खुशबू, काजल, कृतिका, सुमना, देवांश, साक्षी, शुभम आदि बच्चों को सम्मानित किया गया।

नखलेहड़ा स्कूल में आयोजित क्लस्तर स्तरीय वार्षिक समारोह में नृत्य प्रस्तुत करती हुई छात्राएं। स