{"_id":"6938287902346715590a7b53","slug":"inspection-of-temple-works-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-149914-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: नयनादेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे मुख्य सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: नयनादेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे मुख्य सचिव
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले, शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री नयनादेवी जी (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता मंगलवार को माता नयनादेवी के दरबार में पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। संजय गुप्ता ने मंदिर न्यास के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं को और ज्यादा सुविधाएं मिलें इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये मंदिर के विकास और श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए दिया गया है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार इस पर व्यापक कार्रवाई अमल में ला रहे हैं। संजय गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का यह शक्तिपीठ ऊंची पहाड़ी पर विद्यमान है, तो यहां पर श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधाएं मिलें जिसके तहत यहां पर लिफ्ट भी लगाई जा रही है। इसके अलावा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रैंप भी बनाए जा रहे हैं। नयनादेवी पहुंचने पर मंदिर न्यास की तरफ से जहां उनका स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। इस मौके पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम धर्मपाल, डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा, मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री नयनादेवी जी (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता मंगलवार को माता नयनादेवी के दरबार में पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। संजय गुप्ता ने मंदिर न्यास के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं को और ज्यादा सुविधाएं मिलें इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये मंदिर के विकास और श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए दिया गया है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार इस पर व्यापक कार्रवाई अमल में ला रहे हैं। संजय गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का यह शक्तिपीठ ऊंची पहाड़ी पर विद्यमान है, तो यहां पर श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधाएं मिलें जिसके तहत यहां पर लिफ्ट भी लगाई जा रही है। इसके अलावा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रैंप भी बनाए जा रहे हैं। नयनादेवी पहुंचने पर मंदिर न्यास की तरफ से जहां उनका स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। इस मौके पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम धर्मपाल, डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा, मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर सहित अन्य मौजूद रहे।