{"_id":"69382aa0e9bd7782430c265c","slug":"jaam-due-to-lack-of-parking-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-149873-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: शहर में पार्किंग की सुविधा न होने से बाजार में लग रहा जाम, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: शहर में पार्किंग की सुविधा न होने से बाजार में लग रहा जाम, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राउंड रिपोर्ट
तीन साल में 400 से ज्यादा वाहनों का पंजीकरण, सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग से यातायात हो रहा बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। नगर परिषद बिलासपुर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर वाहनों को खड़ा किया जा सके। वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा न होने से लोग मनचाही जगह पर बेतरतीब वाहन खड़े कर कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शहर में दिनप्रतिदिन वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे कब्जा करके रखा है। इसके कारण वाहन चालकों को वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिलती और चालक कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं।
शहर में पार्किंग की समस्या आम हो गई है। नगर परिषद ने हर वार्ड में करीब 10 गाड़ियों की पार्किंग के लिए सुविधा दी है, लेकिन 200 वाहन खड़ा करने की क्षमता होने से अन्य वाहनों को पार्क करना मुश्किल है। शहर में तीन साल में करीब 400 वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। शहर के बीचोबीच गांधी मार्केट और मेन मार्केट है। आसपास क्षेत्र में शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थान और विभिन्न सरकारी कार्यालय हैं। प्रतिदिन इन क्षेत्रों में हजारों लोगों का आवागमन होता है। वाहनों को बाजारों के बाहर गुरुद्वारा चौक और चेतना चौक के पास खड़ा करना पड़ता है। इस कारण गुरुद्वारा चौक से पालिका रेस्ट हाउस और गुरुद्वारा से मस्जिद तक सड़क पर दोनों तरफ वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। चेतना चौक से लेकर बस अड्डा और चेतना चौक से कॉलेज चौक तक भी यही स्थिति रहती है। रोजाना शाम होते ही जाम की समस्या विकराल हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद की ओर से बनाई गई योजनाएं सफल नहीं होती नजर आ रही हैं। आज भी पार्किंग की समस्या जस की तस है। शहर में नप ने हर वार्ड में 10 से लेकर 12 तक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की है लेकिन कई लोग पार्किंग फीस से बचने के लिए हर कहीं भी वाहनों को खड़े कर रहे हैं। इससे कई बार बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वालों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
कोट
नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमल गौतम ने बताया कि नप में अभी तक 200 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है। वाहनों की संख्या को देखते हुए नप ने जल्द अन्य वार्डों में पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। डियारा में जल्द तीन करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना है। इस पार्किंग के निर्माण के लिए जल्द डीपीआर तैयार कर दी जाएगी ताकि लोगों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिल सके।
Trending Videos
तीन साल में 400 से ज्यादा वाहनों का पंजीकरण, सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग से यातायात हो रहा बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। नगर परिषद बिलासपुर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर वाहनों को खड़ा किया जा सके। वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा न होने से लोग मनचाही जगह पर बेतरतीब वाहन खड़े कर कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शहर में दिनप्रतिदिन वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे कब्जा करके रखा है। इसके कारण वाहन चालकों को वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिलती और चालक कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं।
शहर में पार्किंग की समस्या आम हो गई है। नगर परिषद ने हर वार्ड में करीब 10 गाड़ियों की पार्किंग के लिए सुविधा दी है, लेकिन 200 वाहन खड़ा करने की क्षमता होने से अन्य वाहनों को पार्क करना मुश्किल है। शहर में तीन साल में करीब 400 वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। शहर के बीचोबीच गांधी मार्केट और मेन मार्केट है। आसपास क्षेत्र में शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थान और विभिन्न सरकारी कार्यालय हैं। प्रतिदिन इन क्षेत्रों में हजारों लोगों का आवागमन होता है। वाहनों को बाजारों के बाहर गुरुद्वारा चौक और चेतना चौक के पास खड़ा करना पड़ता है। इस कारण गुरुद्वारा चौक से पालिका रेस्ट हाउस और गुरुद्वारा से मस्जिद तक सड़क पर दोनों तरफ वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। चेतना चौक से लेकर बस अड्डा और चेतना चौक से कॉलेज चौक तक भी यही स्थिति रहती है। रोजाना शाम होते ही जाम की समस्या विकराल हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद की ओर से बनाई गई योजनाएं सफल नहीं होती नजर आ रही हैं। आज भी पार्किंग की समस्या जस की तस है। शहर में नप ने हर वार्ड में 10 से लेकर 12 तक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की है लेकिन कई लोग पार्किंग फीस से बचने के लिए हर कहीं भी वाहनों को खड़े कर रहे हैं। इससे कई बार बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वालों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमल गौतम ने बताया कि नप में अभी तक 200 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है। वाहनों की संख्या को देखते हुए नप ने जल्द अन्य वार्डों में पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। डियारा में जल्द तीन करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनाने की योजना है। इस पार्किंग के निर्माण के लिए जल्द डीपीआर तैयार कर दी जाएगी ताकि लोगों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिल सके।