सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Kahlur Volleyball Competition begins in Jhanduta, 22 teams in the field

Bilaspur News: झंडूता में शुरू हुई दो दिवसीय कहलूर वॉलीबाल चैंपियनशिप

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Fri, 30 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
Kahlur Volleyball Competition begins in Jhanduta, 22 teams in the field
झंडूता में कहलूर वॉलीबाल प्रतियोगिता के  शुभारंभ पर खिलाड़ियों से मिलते मुख्यातिथि। स्रोत संस्थ
विज्ञापन
संशोधित खबर
Trending Videos

-21 टीमों के 252 खिलाड़ी चैंपियनशिप में ले रहे भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। चेतना संस्था के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय द्वितीय कहलूर वॉलीबाल चैंपियनशिप (खंड झंडूता) का भव्य शुभारंभ बरठीं में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने किया। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के युवाओं ने चेतना संस्था के महासचिव हरीश नड्डा और जीतराम कटवाल का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस खंड स्तरीय वॉलीबाल चैंपियनशिप में झंडूता खंड की कुल 21 टीमों के 252 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेतना संस्था के महासचिव हरीश नड्डा ने कहा कि कहलूर वॉलीबाल चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना तथा खेलों के माध्यम से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि चेतना संस्था लगातार समाजहित में कार्य कर रही है और खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि यह चेतना संस्था द्वारा आयोजित दूसरी वालीबॉल चैंपियनशिप है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 26 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर 16 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर 11 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 7,500 रुपये का विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक जीतराम कटवाल ने अपने संबोधन में चेतना संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवांश चंदेल, चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम चंदेल, डॉ. राम प्रकाश, राकेश गौतम, प्रशासनिक अधिकारी कश्मीर सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------








विधायक जीतराम कटवाल ने किया शुभारंभ

संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। चेतना संस्था बिलासपुर की ओर से झंडूता ब्लॉक में कहलूर वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे चरण की दो दिवसीय प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई। बरठीं में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने किया। प्रतियोगिता में झंडूता ब्लॉक की कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबला झंडूता और कलोल की टीमों के बीच खेला गया।
इस अवसर पर विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि तंदुरुस्त शरीर में ही स्वस्थ और सशक्त मस्तिष्क का वास होता है। बच्चों और युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। खेल न केवल शारीरिक और बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में युवा नशे के मकड़जाल में फंस रहे हैं, जो समाज और राष्ट्र के लिए गंभीर चुनौती है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चेतना संस्था लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इसके लिए संस्था के सचिव हरीश नड्डा और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिलता है। प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं। खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सचिव हरीश नड्डा,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गौतम, झंडूता मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल, शाहतलाई मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed