{"_id":"697cb20b0edb8be40c0f4c3e","slug":"treatment-camp-for-children-with-special-needs-organised-in-barthi-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-153095-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बरठीं में लगा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपचार शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बरठीं में लगा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपचार शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
बरठीं में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित उपचार शिविर में सुंदरनगर से आए विशेषज्ञों की
विज्ञापन
सुंदरनगर से आए विशेषज्ञों की टीम ने बच्चों की गहन जांच की
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। ओल्ड जवाहर नवोदय विद्यालय, बरठीं में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय उपचार शिविर लगाया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं सुरेश कुमार ने की। शिविर का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें उपयुक्त उपचार, सहायक उपकरण और मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण निगम, सुंदरनगर से आए विशेषज्ञों की टीम ने बच्चों की गहन जांच की। इस दौरान बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपचार संबंधी परामर्श दिया गया और सहायक उपकरणों की जरूरत का आकलन किया गया। विशेषज्ञों ने अभिभावकों और शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर पहचान और सही मार्गदर्शन से ऐसे बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा में सफलतापूर्वक शामिल किया जा सकता है। शिविर के समापन अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी झंडूता डाइट जुखाला प्रेम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समन्वयक समेकित शिक्षा जुखाला संजय सम्मा, सुनील कुमार, श्याम लेखा सहायक, गंगा देवी (विशेष शिक्षक) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सहित सभी वक्ताओं ने इस प्रकार के शिविरों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि प्रत्येक बच्चे को समान अवसर और बेहतर भविष्य मिल सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। ओल्ड जवाहर नवोदय विद्यालय, बरठीं में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय उपचार शिविर लगाया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं सुरेश कुमार ने की। शिविर का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें उपयुक्त उपचार, सहायक उपकरण और मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण निगम, सुंदरनगर से आए विशेषज्ञों की टीम ने बच्चों की गहन जांच की। इस दौरान बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपचार संबंधी परामर्श दिया गया और सहायक उपकरणों की जरूरत का आकलन किया गया। विशेषज्ञों ने अभिभावकों और शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर पहचान और सही मार्गदर्शन से ऐसे बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा में सफलतापूर्वक शामिल किया जा सकता है। शिविर के समापन अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी झंडूता डाइट जुखाला प्रेम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समन्वयक समेकित शिक्षा जुखाला संजय सम्मा, सुनील कुमार, श्याम लेखा सहायक, गंगा देवी (विशेष शिक्षक) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सहित सभी वक्ताओं ने इस प्रकार के शिविरों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि प्रत्येक बच्चे को समान अवसर और बेहतर भविष्य मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
