{"_id":"697cb140c52b0bf25a055078","slug":"ritika-got-first-place-in-the-speech-competition-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-153098-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: भाषण प्रतियोगिता में रितिका ने पाया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: भाषण प्रतियोगिता में रितिका ने पाया पहला स्थान
विज्ञापन
गुरनाझाड़ी की झुग्गी बस्ती में आयोजित विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर मौजूद स्वास्थ्य शिक्षक और अन्य
विज्ञापन
झाड़ी की झुग्गी बस्ती में मनाया गया विश्व कुष्ठ रोग दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। विश्व कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड झंडूता की ओर से गुरनाझाड़ी तलाई की झुग्गी बस्ती स्लम एरिया में जागरूकता शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जागृति महिला मंडल गुरनाझाड़ी, वार्ड नंबर 4 की प्रधान सरोज कुमारी ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार एवं कमल कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई से पुरुष पर्यवेक्षक विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के साथ-साथ विश्व कुष्ठ रोग दिवस भी मनाया जाता है। यह दिन महात्मा गांधी के कुष्ठ रोगियों के प्रति प्रेम, सेवा और समर्पण को स्मरण करने का अवसर है। कुष्ठ रोग का इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी एमडीटी की ओर से 6 से 12 माह में संभव है, जो विश्वभर में निशुल्क उपलब्ध है। समय पर पहचान और उपचार से विकलांगता को रोका जा सकता है। स्वास्थ्य शिक्षक कमल कुमार ने जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में विश्व भर में लगभग 1.30 लाख कुष्ठ रोग के नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रोग की शीघ्र पहचान, प्रभावी उपचार, सामाजिक कलंक में कमी और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाना है। कार्यक्रम के दौरान झुग्गी बस्ती के बच्चों एवं महिलाओं की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रितिका ने पहला स्थान, दीपिका ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। विश्व कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड झंडूता की ओर से गुरनाझाड़ी तलाई की झुग्गी बस्ती स्लम एरिया में जागरूकता शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जागृति महिला मंडल गुरनाझाड़ी, वार्ड नंबर 4 की प्रधान सरोज कुमारी ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार एवं कमल कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई से पुरुष पर्यवेक्षक विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के साथ-साथ विश्व कुष्ठ रोग दिवस भी मनाया जाता है। यह दिन महात्मा गांधी के कुष्ठ रोगियों के प्रति प्रेम, सेवा और समर्पण को स्मरण करने का अवसर है। कुष्ठ रोग का इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी एमडीटी की ओर से 6 से 12 माह में संभव है, जो विश्वभर में निशुल्क उपलब्ध है। समय पर पहचान और उपचार से विकलांगता को रोका जा सकता है। स्वास्थ्य शिक्षक कमल कुमार ने जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में विश्व भर में लगभग 1.30 लाख कुष्ठ रोग के नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रोग की शीघ्र पहचान, प्रभावी उपचार, सामाजिक कलंक में कमी और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाना है। कार्यक्रम के दौरान झुग्गी बस्ती के बच्चों एवं महिलाओं की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रितिका ने पहला स्थान, दीपिका ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
