{"_id":"697ca4097384479ca40c2b4c","slug":"the-person-who-attempted-theft-is-mentally-disturbed-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-153115-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: चोरी की कोशिश करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: चोरी की कोशिश करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
घुमारवीं में सरकारी बस ले जाने का किया था दुस्साहस
पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सौंपा व्यक्ति
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं शहर में वीरवार को एक के बाद एक हुई चोरी के प्रयास की घटनाओं को अंजाम देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान पाया गया है। आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा नहीं है, बल्कि उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, जिस कारण उसने दिन और शाम के समय दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी सही-गलत का आकलन करने की स्थिति में नहीं था। वीरवार को दिन के समय आरोपी घुमारवीं बस स्टैंड परिसर में खड़ी एक सवारियों से भरी सरकारी बस में घुस गया और उसे स्टार्ट करने का प्रयास किया। उस समय बस में यात्री भी मौजूद थे, जिन्हें शुरुआत में यही लगा कि वह बस का चालक है, लेकिन उसकी गतिविधियों से संदेह उत्पन्न हुआ। परिवहन निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे बस से नीचे उतार दिया। चूंकि उस समय कोई नुकसान नहीं हुआ, इसलिए लोगों ने उसे समझाकर छोड़ दिया, लेकिन शाम होते-होते उसी व्यक्ति ने एक बार फिर से हरकत कर दी। सड़क किनारे खड़ी एक निजी कार, जिसकी चाबी वाहन मालिक से भूलवश अंदर ही रह गई थी, को आरोपी ने स्टार्ट कर लिया और तेज रफ्तार में शहर की सड़कों पर दौड़ा दिया। इस दौरान शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज रफ्तार वाहन से कई बार अन्य गाड़ियों और राहगीरों को खतरा पैदा हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए आरोपी को सुरक्षित भीड़ से निकालकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया साथ ही आरोपी से पूछताछ के दौरान उसकी मानसिक अस्थिरता स्पष्ट रूप से सामने आई है। डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सौंपा व्यक्ति
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं शहर में वीरवार को एक के बाद एक हुई चोरी के प्रयास की घटनाओं को अंजाम देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान पाया गया है। आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा नहीं है, बल्कि उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, जिस कारण उसने दिन और शाम के समय दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी सही-गलत का आकलन करने की स्थिति में नहीं था। वीरवार को दिन के समय आरोपी घुमारवीं बस स्टैंड परिसर में खड़ी एक सवारियों से भरी सरकारी बस में घुस गया और उसे स्टार्ट करने का प्रयास किया। उस समय बस में यात्री भी मौजूद थे, जिन्हें शुरुआत में यही लगा कि वह बस का चालक है, लेकिन उसकी गतिविधियों से संदेह उत्पन्न हुआ। परिवहन निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे बस से नीचे उतार दिया। चूंकि उस समय कोई नुकसान नहीं हुआ, इसलिए लोगों ने उसे समझाकर छोड़ दिया, लेकिन शाम होते-होते उसी व्यक्ति ने एक बार फिर से हरकत कर दी। सड़क किनारे खड़ी एक निजी कार, जिसकी चाबी वाहन मालिक से भूलवश अंदर ही रह गई थी, को आरोपी ने स्टार्ट कर लिया और तेज रफ्तार में शहर की सड़कों पर दौड़ा दिया। इस दौरान शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज रफ्तार वाहन से कई बार अन्य गाड़ियों और राहगीरों को खतरा पैदा हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए आरोपी को सुरक्षित भीड़ से निकालकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया साथ ही आरोपी से पूछताछ के दौरान उसकी मानसिक अस्थिरता स्पष्ट रूप से सामने आई है। डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
