{"_id":"694be800c90ea4e7370ed234","slug":"piles-of-garbage-in-barthi-questions-raised-on-the-cleanliness-drive-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150849-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बरठीं में गंदगी का अंबार, सफाई अभियान पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बरठीं में गंदगी का अंबार, सफाई अभियान पर उठे सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
बरठीं में लगे कूड़े के ढेर। संवाद
विज्ञापन
क्षेत्र में फैली गंदगी ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल
बड़गांव सड़क, ट्राला स्टैंड, अस्पताल व स्कूल मार्ग के दोनों ओर फैली है गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। विकास खंड झंडूता के अंतर्गत बरठीं क्षेत्र में फैली गंदगी ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है। कस्बे में कूड़ा फेंकने के लिए कोई निर्धारित स्थान या पर्याप्त कूड़ेदान न होने के कारण जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। हालात यह है कि मोदी चौक से बड़गांव सड़क, ट्राला स्टैंड, अस्पताल व स्कूल मार्ग के दोनों ओर गंदगी फैली हुई है। बरठीं बाजार की स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है। बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तक सड़क किनारे कूड़े के ढेर नजर आते हैं। बाजार से स्कूल व अस्पताल को जाने वाले मार्ग के दोनों ओर जमा कचरे से राहगीरों, मरीजों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। थोड़ी सी बारिश होने पर कचरा सड़क पर फैल जाता हैद्। कूड़ेदान न होने के चलते लोग मजबूरी में खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। गंदगी से स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं। मोदी चौक से बड़गांव की ओर जाने वाली सड़क प्लास्टिक कचरे से पूरी तरह पटी हुई है, जहां से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पर्याप्त कूड़ेदान स्थापित किए जाएं, ताकि गंदगी से निजात मिल सके। पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान ने बताया कि वह स्वयं इस समस्या से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सुन्हाणी में कचरा संयंत्र स्थापित हो चुका है और कचरा उठाने के लिए गाड़ी भी आती है, लेकिन लोग घरों और दुकानों में कचरा इकट्ठा नहीं कर रहे और खुले में फेंक रहे हैं, जो निंदनीय है। दुकानदारों से अपील की है कि वे कचरा अपने घर व दुकान में एकत्र कर कचरा उठाने वाली गाड़ी को ही दें, ताकि क्षेत्र को साफ-सुथरा रखा जा सके।
Trending Videos
बड़गांव सड़क, ट्राला स्टैंड, अस्पताल व स्कूल मार्ग के दोनों ओर फैली है गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। विकास खंड झंडूता के अंतर्गत बरठीं क्षेत्र में फैली गंदगी ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है। कस्बे में कूड़ा फेंकने के लिए कोई निर्धारित स्थान या पर्याप्त कूड़ेदान न होने के कारण जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। हालात यह है कि मोदी चौक से बड़गांव सड़क, ट्राला स्टैंड, अस्पताल व स्कूल मार्ग के दोनों ओर गंदगी फैली हुई है। बरठीं बाजार की स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है। बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तक सड़क किनारे कूड़े के ढेर नजर आते हैं। बाजार से स्कूल व अस्पताल को जाने वाले मार्ग के दोनों ओर जमा कचरे से राहगीरों, मरीजों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। थोड़ी सी बारिश होने पर कचरा सड़क पर फैल जाता हैद्। कूड़ेदान न होने के चलते लोग मजबूरी में खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। गंदगी से स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं। मोदी चौक से बड़गांव की ओर जाने वाली सड़क प्लास्टिक कचरे से पूरी तरह पटी हुई है, जहां से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पर्याप्त कूड़ेदान स्थापित किए जाएं, ताकि गंदगी से निजात मिल सके। पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान ने बताया कि वह स्वयं इस समस्या से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सुन्हाणी में कचरा संयंत्र स्थापित हो चुका है और कचरा उठाने के लिए गाड़ी भी आती है, लेकिन लोग घरों और दुकानों में कचरा इकट्ठा नहीं कर रहे और खुले में फेंक रहे हैं, जो निंदनीय है। दुकानदारों से अपील की है कि वे कचरा अपने घर व दुकान में एकत्र कर कचरा उठाने वाली गाड़ी को ही दें, ताकि क्षेत्र को साफ-सुथरा रखा जा सके।