{"_id":"693ac430e45c4ddc6d0da637","slug":"suspicious-balloon-found-in-kot-kangri-village-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150016-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: कोट कांगरी गांव में मिला संदिग्ध गुब्बारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: कोट कांगरी गांव में मिला संदिग्ध गुब्बारा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं के कोट कांगरी में मिला संदिग्ध गुब्बारा। स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
गुब्बारे पर लिखा था पीआईए, जांच जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं की ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव कोट कांगरी में बुधवार को सुबह एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है। खेतों की ओर जा रहे लोगों की नजर जब जमीन पर पड़े इस बड़े गुब्बारे पर पड़ी तो उन्होंने इसे आम गुब्बारा समझ कर अनदेखा करना चाहा, लेकिन उस पर बड़े अक्षरों में पीआईए लिखा देख हर कोई चौंक गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेतों की ओर जाते वक्त यह गुब्बारा दिखाई दिया। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का नाम देखकर लोगों ने इसे हाथ लगाने से भी परहेज किया और तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। पंचायत सदस्यों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना देरी पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बदलते मौसम के कारण दूर-दराज के देशों से गुब्बारे कभी-कभार सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच जाते हैं, लेकिन कोट कांगरी में ऐसी घटना पहली बार सामने आई है। उधर, भराड़ी थाना प्रभारी कर्म सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं की ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव कोट कांगरी में बुधवार को सुबह एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है। खेतों की ओर जा रहे लोगों की नजर जब जमीन पर पड़े इस बड़े गुब्बारे पर पड़ी तो उन्होंने इसे आम गुब्बारा समझ कर अनदेखा करना चाहा, लेकिन उस पर बड़े अक्षरों में पीआईए लिखा देख हर कोई चौंक गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेतों की ओर जाते वक्त यह गुब्बारा दिखाई दिया। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का नाम देखकर लोगों ने इसे हाथ लगाने से भी परहेज किया और तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। पंचायत सदस्यों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना देरी पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बदलते मौसम के कारण दूर-दराज के देशों से गुब्बारे कभी-कभार सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच जाते हैं, लेकिन कोट कांगरी में ऐसी घटना पहली बार सामने आई है। उधर, भराड़ी थाना प्रभारी कर्म सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन