{"_id":"692c3c2e21241b505d06fdd2","slug":"urja-divyanshis-team-came-first-in-the-science-quiz-competition-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-149340-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ऊर्जा, दिव्यांशी की टीम रही प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ऊर्जा, दिव्यांशी की टीम रही प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों ने जिज्ञासा, रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच का किया शानदार प्रदर्शन
डीएवी स्कूल झबोला में वार्षिक विज्ञान मेले का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल झबोला में वार्षिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
समारोह का शुभारंभ हवन से हुआ। कार्यक्रम में वैज्ञानिक एवं समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं से डॉ. सीमा शाह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विज्ञान मेले में पहली से सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल, कार्यशील प्रोजेक्ट और गतिविधियों के जरिए विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरलता व स्पष्टता से समझाया। इस दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ऊर्जा, दिव्यांशी पहले, अवनि, दिव्यांश दूसरे और विवान, हिमांश तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में स्वरा, खुमन, शौर्य शर्मा ने पहला, अक्ष, आरव, कृतिका शारदा ने दूसरा और शिवन्या, आरिश, आयान ने तीसरा स्थान हासिल किया। नव्या और कृतिका शारदा ने मंच संचालन किया। इसके लिए दोनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विज्ञान गीत, मैथ्स शेप डांस, डब्बा गुल जैसी गणितीय प्रस्तुति और मोबाइल एडिक्शन पर नाटक ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुख्यातिथि ने बच्चों की वैज्ञानिक दृष्टि की प्रशंसा की और उन्हें जंक फूड से दूर रहने, संतुलित आहार अपनाने और एक पुस्तक-एक मित्र की आदत डालने का प्रेरक संदेश दिया। प्रधानाचार्य रवि कुमार कारवा ने मुख्यातिथि सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार जताया। इस अवसर पर डीएवी सीएमसी के पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डॉ. जे कक्कड़िया, क्षेत्रीय निदेशक संजीव ठाकुर, मोनिका वात्सयान आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
डीएवी स्कूल झबोला में वार्षिक विज्ञान मेले का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल झबोला में वार्षिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
समारोह का शुभारंभ हवन से हुआ। कार्यक्रम में वैज्ञानिक एवं समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं से डॉ. सीमा शाह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विज्ञान मेले में पहली से सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल, कार्यशील प्रोजेक्ट और गतिविधियों के जरिए विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरलता व स्पष्टता से समझाया। इस दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ऊर्जा, दिव्यांशी पहले, अवनि, दिव्यांश दूसरे और विवान, हिमांश तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में स्वरा, खुमन, शौर्य शर्मा ने पहला, अक्ष, आरव, कृतिका शारदा ने दूसरा और शिवन्या, आरिश, आयान ने तीसरा स्थान हासिल किया। नव्या और कृतिका शारदा ने मंच संचालन किया। इसके लिए दोनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विज्ञान गीत, मैथ्स शेप डांस, डब्बा गुल जैसी गणितीय प्रस्तुति और मोबाइल एडिक्शन पर नाटक ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुख्यातिथि ने बच्चों की वैज्ञानिक दृष्टि की प्रशंसा की और उन्हें जंक फूड से दूर रहने, संतुलित आहार अपनाने और एक पुस्तक-एक मित्र की आदत डालने का प्रेरक संदेश दिया। प्रधानाचार्य रवि कुमार कारवा ने मुख्यातिथि सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार जताया। इस अवसर पर डीएवी सीएमसी के पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डॉ. जे कक्कड़िया, क्षेत्रीय निदेशक संजीव ठाकुर, मोनिका वात्सयान आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन