{"_id":"697cb0805b0533ceff0d28f7","slug":"world-leprosy-eradication-day-celebrated-on-the-death-anniversary-of-mahatma-gandhi-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-153099-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया विश्व कुष्ठ निवारण दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया विश्व कुष्ठ निवारण दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा में आयोजित विश्व कुष्ठ निवारण दिवस पर स्कूली बच्चें र
विज्ञापन
स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया भेदभाव और कलंक मिटाने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरहाणा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश कुमार संख्यान की अध्यक्षता में विश्व कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शशि दत्त शर्मा ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान बच्चों ने कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आजीवन प्रयास किए। उन्हीं के योगदान को स्मरण करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर विश्व कुष्ठ निवारण दिवस मनाया जाता है। कुष्ठ रोग का इलाज पूरी तरह संभव है और स्वास्थ्य विभाग जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि कुष्ठ रोग के सभी मामलों की शीघ्र पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों से अपील की कि जागरूकता बढ़ाएं, भ्रांतियों को दूर करें और यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वर्षा ठाकुर ने पहला स्थान, नम्रता ने द्वितीय और शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एकता पहला स्थान, तानवी चौहान द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कौशल, एएलओ विवेक कुमार, अनुराधा शर्मा, उपप्रधानाचार्य राजकुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरहाणा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश कुमार संख्यान की अध्यक्षता में विश्व कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शशि दत्त शर्मा ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान बच्चों ने कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आजीवन प्रयास किए। उन्हीं के योगदान को स्मरण करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर विश्व कुष्ठ निवारण दिवस मनाया जाता है। कुष्ठ रोग का इलाज पूरी तरह संभव है और स्वास्थ्य विभाग जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि कुष्ठ रोग के सभी मामलों की शीघ्र पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों से अपील की कि जागरूकता बढ़ाएं, भ्रांतियों को दूर करें और यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वर्षा ठाकुर ने पहला स्थान, नम्रता ने द्वितीय और शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एकता पहला स्थान, तानवी चौहान द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कौशल, एएलओ विवेक कुमार, अनुराधा शर्मा, उपप्रधानाचार्य राजकुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
