{"_id":"6974a207a5215863be088411","slug":"brahmin-pratinidhi-sabha-celebrated-vasant-panchami-festival-in-chamba-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172849-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा ने चंबा में मनाया वसंत पंचमी पर्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा ने चंबा में मनाया वसंत पंचमी पर्व
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:10 AM IST
विज्ञापन
वसंत पंचमी के उपलक्ष पर ब्राह्मणप्रतिनिधि सभा के कार्यालय में हवनकरते पदाधिकारी समेत अन्य
विज्ञापन
गायकों ने वसंत पंचमी के पारंपरिक संस्कृत गीत प्रस्तुत किए
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा के मुख्यालय में वसंत पंचमी का पावन उत्सव हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन–यज्ञ से हुआ। इसमें सभा के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर सुख, शांति और विद्या की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। सायंकाल 4:00 से 6:00 बजे तक विशेष संस्कृत गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
चंबा शहर के महिला-पुरुषों के अलावा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान वसंत पंचमी महोत्सव के महत्व पर विद्वानों की ओर से प्रेरणादायक व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही प्रसिद्ध गायकों की ओर से चंबा की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े वसंत पंचमी के पारंपरिक संस्कृत गीत प्रस्तुत किए गए।
इनमें सुदामा मंदिर देख डरे और सुहागन आज वसंत बनाए हो जैसे लोक प्रसिद्ध गायन शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा के मुख्यालय में वसंत पंचमी का पावन उत्सव हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन–यज्ञ से हुआ। इसमें सभा के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर सुख, शांति और विद्या की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। सायंकाल 4:00 से 6:00 बजे तक विशेष संस्कृत गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
चंबा शहर के महिला-पुरुषों के अलावा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान वसंत पंचमी महोत्सव के महत्व पर विद्वानों की ओर से प्रेरणादायक व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही प्रसिद्ध गायकों की ओर से चंबा की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े वसंत पंचमी के पारंपरिक संस्कृत गीत प्रस्तुत किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें सुदामा मंदिर देख डरे और सुहागन आज वसंत बनाए हो जैसे लोक प्रसिद्ध गायन शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।