{"_id":"6974a31f22384e6f84097fc3","slug":"notices-issued-to-119-people-for-not-giving-garbage-from-their-homes-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172845-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: घर से कचरा न देने वाले 119 लोगों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: घर से कचरा न देने वाले 119 लोगों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद की दो टूक, दोबारा लापरवाही पर लगेगा 2000 रुपये जुर्माना
सफाई कर्मचारियों की कचरा न देने की लगातार शिकायतें मिलने पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। नगर परिषद चंबा ने घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारियों के घर पहुंचने के बावजूद कचरा न देने की लगातार शिकायतें मिलने पर नगर परिषद ने शहर के 119 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
नगर परिषद के अनुसार कई घरों में सफाई कर्मचारी समय पर पहुंच रहे हैं, इसके बावजूद लोग कचरा नहीं सौंप रहे हैं, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए परिषद ने कचरा न देने वाले लोगों को नोटिस भेजकर भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि नोटिस के बावजूद दोबारा ऐसी लापरवाही पाई गई तो संबंधित व्यक्ति पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर के लिए घर-घर कचरा सौंपना सभी की जिम्मेदारी है ताकि चंबा शहर को सुंदर बनाया जा सके।
Trending Videos
सफाई कर्मचारियों की कचरा न देने की लगातार शिकायतें मिलने पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। नगर परिषद चंबा ने घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारियों के घर पहुंचने के बावजूद कचरा न देने की लगातार शिकायतें मिलने पर नगर परिषद ने शहर के 119 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
नगर परिषद के अनुसार कई घरों में सफाई कर्मचारी समय पर पहुंच रहे हैं, इसके बावजूद लोग कचरा नहीं सौंप रहे हैं, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए परिषद ने कचरा न देने वाले लोगों को नोटिस भेजकर भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि नोटिस के बावजूद दोबारा ऐसी लापरवाही पाई गई तो संबंधित व्यक्ति पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर के लिए घर-घर कचरा सौंपना सभी की जिम्मेदारी है ताकि चंबा शहर को सुंदर बनाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन