{"_id":"693b0ca5bbf0af6df50c61c6","slug":"deputy-commissioner-inspected-pm-shri-jawahar-navodaya-vidyalaya-sarol-chamba-news-c-88-1-ssml1006-168991-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: उपायुक्त ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: उपायुक्त ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 12 Dec 2025 06:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने निरीक्षण किया। साथ बहती रावी नदी के किनारे जाकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालय में बारिश से हुए नुकसान का प्राक्कलन तैयार करें ताकि मरम्मत कार्य किया जा सके। उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर विद्यालय की सुरक्षा, स्वच्छता और छात्रों की सुविधा से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि परिसर को बाढ़ जैसी स्थिति से बचाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें ताकि सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालय में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि बच्चों में किसी भी प्रकार की बीमारी की संभावना न रहे और परिसर में प्लास्टिक के निष्पादन को लेकर उचित कदम उठाए जाएं।
उपायुक्त ने प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से कहा कि समय-समय पर विद्यालय में आपदा प्रबंधन ड्रिल आयोजित की जाए जिसके लिए विद्यालय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करे।
विद्यालय परिसर के चारों ओर पुलिस समय-समय पर गश्त करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सरोल को निर्देश दिए कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों की कॉरिअर काउंसलिंग के लिए शिविर आयोजित किया जाए। उपायुक्त ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।
Trending Videos
उपायुक्त ने प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से कहा कि समय-समय पर विद्यालय में आपदा प्रबंधन ड्रिल आयोजित की जाए जिसके लिए विद्यालय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय परिसर के चारों ओर पुलिस समय-समय पर गश्त करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सरोल को निर्देश दिए कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों की कॉरिअर काउंसलिंग के लिए शिविर आयोजित किया जाए। उपायुक्त ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।