सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Students should focus on building their careers, not followers on social media: DSP

सोशल मीडिया में फॉलोअर नहीं, विद्यार्थी अपने कॅरिअर निर्माण पर दें ध्यान: डीएसपी

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Fri, 12 Dec 2025 06:53 AM IST
विज्ञापन
Students should focus on building their careers, not followers on social media: DSP
चंबा के रावमापाबनीखेत में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के बाद मुख्यति​थि के साथ विद्यार्थी और स्ट - फोटो : चौदहकोसी परिक्रमा पथ की धंसी सड़क।
विज्ञापन
बनीखेत (चंबा)। डीएसपी डलहौजी मयंक शर्मा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर बढ़ाने के बजाय अपने कॅरिअर पर ध्यान दें। राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में वीरवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में डीएसपी डलहौजी मयंक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता हासिल करने के तीन मंत्र दिए। जिनमें बच्चों को सोशल मीडिया से दूरी, नशे से दूर रहना और कीमती जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षित ड्राइविंग के साथ-साथ यातयात नियमों के पालन को अपने जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने चिट्टे के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होकर इस समस्या से लड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, पुलिस विभाग के एएसआई देसराज ठाकुर ने यातायात व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल के युवाओं में लापरवाही से वाहन चलाने का चलन बहुत बढ़ गया है। युवा अपना बहुमूल्य जीवन जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यातायात के नियमों का पालन कर खुद और दूसरों की सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने कहा कि नशा इंसान को खोखला कर देता है। युवाओं सहित हर किसी को नशे से दूर रहना चाहिए और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
Trending Videos


विद्यालय में इस तरह के ज्ञानवर्धक आयोजन आगामी समय में भी होते रहने चाहिए। इससे काफी जानकारी अर्जित हुई है।
-अभिमन्यु, कक्षा सातवीं

अमरउजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के जरिये चिट्टे के दुष्प्रभाव को लेकर डीएसपी ने विस्तार से बताया। नशे को खत्म करने के लिए प्रयास करेंगे।
-राजित, कक्षा आठवीं

पुलिस के इस तरह के जागरूकता शिविर समाज में सतर्कता के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी करते हैं। नियमित तौर पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए ताकि लोग अधिक जागरूक हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

-निकिता, छठी कक्षा

सोशल मीडिया के प्रति हर नागरिक को जागरूक रहना चाहिए। जहां इसके लाभ है तो वहीं हानियां भी हैं। इसकी जानकारी इस कार्यक्रम के जरिये मिली। यह जानकारी काफी लाभप्रद है।
-शिखा, नवमीं कक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed