{"_id":"6931bf3d2e0107d5640dda9f","slug":"new-energy-needed-to-strengthen-congress-sukhdev-chamba-news-c-88-1-cmb1003-168297-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस को मजबूत करने के लिए नई ऊर्जा की जरूरत : सुखदेव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस को मजबूत करने के लिए नई ऊर्जा की जरूरत : सुखदेव
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
चंबा के चुराह में बैठक के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी आर अन्य।संवाद
विज्ञापन
चुराह (चंबा)। चुराह विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के लोकसभा सांसद और कांग्रेस के सृजन अभियान के प्रभारी सुखदेव भगत की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत होने के लिए क्षेत्रीय समितियों से लेकर जिला इकाई तक नई ऊर्जा और सक्रियता लाने की जरूरत है।
इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए स्पष्ट नियम जारी किए हैं। इनके अनुसार वही व्यक्ति योग्य माना जाएगा, जो लंबे समय से सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हो और जिसका संगठनात्मक रिकॉर्ड पूरी तरह अनुशासित व सकारात्मक रहा हो।
इसके साथ ही पूर्व पदाधिकारी को दोबारा नियुक्ति तभी मिल सकेगी जब उनका पिछला कार्यकाल संतोषजनक रहा हो। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वालों को प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। चयन पूरी तरह पारदर्शी रहेगा और अंतिम स्वीकृति एआईसीसी की ओर से ही दी जाएगी।
सुखदेव भगत ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए कई कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं और सभी की पात्रता की जांच नियमों के अनुसार जारी है। इस मौके पर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन दिलदार अली बट्ट और चुराह से कांग्रेस नेता यशवंत सिंह खन्ना भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने पर जोर दिया।
Trending Videos
इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए स्पष्ट नियम जारी किए हैं। इनके अनुसार वही व्यक्ति योग्य माना जाएगा, जो लंबे समय से सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हो और जिसका संगठनात्मक रिकॉर्ड पूरी तरह अनुशासित व सकारात्मक रहा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही पूर्व पदाधिकारी को दोबारा नियुक्ति तभी मिल सकेगी जब उनका पिछला कार्यकाल संतोषजनक रहा हो। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वालों को प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। चयन पूरी तरह पारदर्शी रहेगा और अंतिम स्वीकृति एआईसीसी की ओर से ही दी जाएगी।
सुखदेव भगत ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए कई कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं और सभी की पात्रता की जांच नियमों के अनुसार जारी है। इस मौके पर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन दिलदार अली बट्ट और चुराह से कांग्रेस नेता यशवंत सिंह खन्ना भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने पर जोर दिया।