{"_id":"69386b84844fcc2fee04cb20","slug":"30-students-of-iti-rail-suffer-from-jaundice-panic-spreads-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-176226-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई रैल के 30 विद्यार्थी पीलियाग्रस्त, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई रैल के 30 विद्यार्थी पीलियाग्रस्त, मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 10 Dec 2025 06:58 AM IST
विज्ञापन
पीलिया लक्षण वाले मरीज की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
रंगस (हमीरपुर)। आईटीआई रैल में एक साथ 30 प्रशिक्षु पीलिया की चपेट में आ गए हैं। इससे प्रशिक्षुओं और क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को बीएमओ के नेतृत्व में आईटीआई पहुंची। पीलिया की चपेट में आए सभी प्रशिक्षु अलग-अलग क्षेत्रों से प्रशिक्षण लेने आईटीआई में पहुंचते हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आईटीआई में पेयजल व्यवस्था में कमी रह गई है। दूषित पानी के प्रयोग से पीलिया के मामले आने की आशंका है।
आईटीआई रैल के ग्रुप इंस्पेक्टर एवं उप प्रधानाचार्य वरिंदर जसवाल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से विद्यार्थियों के बीमार होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस कारण विद्यार्थी अनुपस्थित रहने लगे। विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर स्वास्थ्य जांच की तो पीलिया के मामलों की पुष्टि हुई। जांच के बाद करीब 30 बच्चों में पीलिया की पुष्टि हुई। इसकी सूचना आईटीआई की ओर से तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईटीआई रैल में पहुंच कर लक्षणों के आधार पर पीड़ित चार बच्चों के खून के सेंपल लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट एक दिन बाद आएगी। पेयजल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। जरूरत के हिसाब से सफाई व्यवस्था की भी पूरी जांच की गई। सभी पीड़ित विद्यार्थियों समेत अन्य प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व स्टाफ को पानी को अच्छी तरह उबालकर पीने की भी सलाह दी है। इसके अलावा जल शक्ति विभाग ने भी पानी की टंकियों से सैंपल लिए हैं।
-मंगलवार को चार प्रशिक्षुओं के लक्षण के आधार पर सैंपल लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट भी एक दिन बाद मिल जाएगी। पानी को अच्छी तरह से उबालकर पीना चाहिए।
-डॉ. राजेश, बीएमओ नादौन
पानी के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही अचानक इतने बच्चों में पीलिया फैलने के सही कारणों का पता चल पाएगा। सावधानी के तौर पर आसपास के क्षेत्रों के आम लोगों को भी पानी को अच्छी तरह उबालकर पीना चाहिए। अपने आसपास सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। वहीं भूख न लगना, उल्टी, पेट दर्द आदि के लक्षण सामने आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह व उपचार लेना चाहिए।
-अमित चौधरी, एसडीओ, जल शक्ति विभाग नादौन
Trending Videos
आईटीआई रैल के ग्रुप इंस्पेक्टर एवं उप प्रधानाचार्य वरिंदर जसवाल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से विद्यार्थियों के बीमार होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस कारण विद्यार्थी अनुपस्थित रहने लगे। विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर स्वास्थ्य जांच की तो पीलिया के मामलों की पुष्टि हुई। जांच के बाद करीब 30 बच्चों में पीलिया की पुष्टि हुई। इसकी सूचना आईटीआई की ओर से तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईटीआई रैल में पहुंच कर लक्षणों के आधार पर पीड़ित चार बच्चों के खून के सेंपल लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट एक दिन बाद आएगी। पेयजल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। जरूरत के हिसाब से सफाई व्यवस्था की भी पूरी जांच की गई। सभी पीड़ित विद्यार्थियों समेत अन्य प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व स्टाफ को पानी को अच्छी तरह उबालकर पीने की भी सलाह दी है। इसके अलावा जल शक्ति विभाग ने भी पानी की टंकियों से सैंपल लिए हैं।
-मंगलवार को चार प्रशिक्षुओं के लक्षण के आधार पर सैंपल लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट भी एक दिन बाद मिल जाएगी। पानी को अच्छी तरह से उबालकर पीना चाहिए।
-डॉ. राजेश, बीएमओ नादौन
पानी के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही अचानक इतने बच्चों में पीलिया फैलने के सही कारणों का पता चल पाएगा। सावधानी के तौर पर आसपास के क्षेत्रों के आम लोगों को भी पानी को अच्छी तरह उबालकर पीना चाहिए। अपने आसपास सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। वहीं भूख न लगना, उल्टी, पेट दर्द आदि के लक्षण सामने आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह व उपचार लेना चाहिए।
-अमित चौधरी, एसडीओ, जल शक्ति विभाग नादौन