{"_id":"693866ab6b8c8e56e80983cf","slug":"new-born-sick-unit-to-be-established-in-bhoranj-hospital-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-176192-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: भोरंज अस्पताल में स्थापित होगी न्यू बोर्न सिक यूनिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: भोरंज अस्पताल में स्थापित होगी न्यू बोर्न सिक यूनिट
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 10 Dec 2025 06:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। भोरंज अस्पताल में नवजात शिशुओं की पहले से बेहतर देखभाल होगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत यहां पर न्यू बोर्न सिक यूनिट स्थापित की जाएगी। नवजात शिशु की देखभाल विशेषज्ञ चिकित्सकों और आधुनिक उपकरणों से की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से एनएचएम के अधिकारियों को न्यू बोर्न सिक यूनिट स्थापित करने के लिए जगह भी बता दी है। यह यूनिट अस्पताल में ही स्थापित होगी। यहां पर करीब दस बच्चों को के एक साथ इलाज करने की सुविधा होगी।
न्यू बोर्न सिक यूनिट (एसएनसीयू) में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं होंगी। न्यू बोर्न सिक यूनिट गंभीर रूप से बीमार या समय से पहले जन्मे शिशुओं के लिए गहन चिकित्सा प्रदान करती है। यह यूनिट विशेष रूप से बीमार या कम वजन वाले नवजात शिशुओं के लिए होती है। इस यूनिट में 24 घंटे बाल रोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित नर्सें मौजूद रहती हैं। शिशुओं को वेंटिलेटर, इनक्यूबेटर और अन्य उन्नत चिकित्सा उपकरणों की सुविधा मिलती है। इसके अलावा फोटोथैरपी की सुविधा का भी प्रबंध किया जाएगा। यूनिट बच्चों के जन्म के समय तत्काल देखभाल, संक्रमण की रोकथाम जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान करता है। इस सुविधा के लिए हमीरपुर अथवा एम्स बिलासपुर का रुख करना पड़ता था लेकिन अब भोरंज में ही यह सुविधा मिलेगी। क्षेत्र की हजारों की आबादी को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
भोरंज अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत न्यू बोर्न सिक यूनिट स्थापित की जाएगी। अस्पताल में पर्याप्त जगह है। बीमार या समय से पहले जन्मे शिशुओं को बेहतर उपचार संभव होगा।
-डॉ. ललित कालिया, बीएमओ भोरंज
Trending Videos
न्यू बोर्न सिक यूनिट (एसएनसीयू) में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं होंगी। न्यू बोर्न सिक यूनिट गंभीर रूप से बीमार या समय से पहले जन्मे शिशुओं के लिए गहन चिकित्सा प्रदान करती है। यह यूनिट विशेष रूप से बीमार या कम वजन वाले नवजात शिशुओं के लिए होती है। इस यूनिट में 24 घंटे बाल रोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित नर्सें मौजूद रहती हैं। शिशुओं को वेंटिलेटर, इनक्यूबेटर और अन्य उन्नत चिकित्सा उपकरणों की सुविधा मिलती है। इसके अलावा फोटोथैरपी की सुविधा का भी प्रबंध किया जाएगा। यूनिट बच्चों के जन्म के समय तत्काल देखभाल, संक्रमण की रोकथाम जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान करता है। इस सुविधा के लिए हमीरपुर अथवा एम्स बिलासपुर का रुख करना पड़ता था लेकिन अब भोरंज में ही यह सुविधा मिलेगी। क्षेत्र की हजारों की आबादी को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोरंज अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत न्यू बोर्न सिक यूनिट स्थापित की जाएगी। अस्पताल में पर्याप्त जगह है। बीमार या समय से पहले जन्मे शिशुओं को बेहतर उपचार संभव होगा।
-डॉ. ललित कालिया, बीएमओ भोरंज