{"_id":"693866723b98ba96090fbfa8","slug":"preparations-for-the-walkathon-smugglers-out-of-police-reach-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-176223-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: वॉकथॉन की तैयारी, तस्कर पुलिस पहुंच से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: वॉकथॉन की तैयारी, तस्कर पुलिस पहुंच से दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 10 Dec 2025 06:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। प्रदेश सरकार बेशक चिट्टे की रोकथाम को लेकर सक्रिय और गंभीर नजर आ रही है लेकिन सदर थाना पुलिस की चिट्टा तस्करी मामलों में जांच पर सवाल उठ रहे हैं। जिला पुलिस 16 दिसंबर को हमीरपुर में प्रस्तावित वॉकथान की तैयारियों के लिए सक्रिय है लेकिन सदर पुलिस थाना के तहत हाल ही पकड़े गए चिट्टे के मामलों में जांच में कोई खास गंभीरता नजर नहीं आ रही है। कुछ दिन पहले ही सहायक प्रबंधक और अन्य चार आरोपियों से पकड़े गए चिट्टे के मामले में मात्रा तक को सार्वजनिक नहीं किया गया। इसके अलावा बस स्टैंड हमीरपुर में 105 ग्राम चिट्टे की बरामदगी के मामले में भी कोई ठोस कार्रवाई अभी पुलिस की ओर से नहीं की गई है। यह माना जा रहा था कि नशे की यह बड़ी खेप होशियारपुर से लाई गई है, इसके सुबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं लेकिन मुख्य तस्कर सदर थाना पुलिस की पहुंच से दूर है।
सदर थाना प्रभारी कुलवंत राणा की टीम ने बस स्टैंड में हमीरपुर के ही दो युवकों से 27 नवंबर को 105 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दोनों युवकों से एचआरटीसी बस के होशियारपुर रूट के दो टिकट भी बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस ने होशियारपुर से चिट्टा सप्लाई की आशंका पर जांच की लेकिन अभी तक मुख्य तस्करों तक नहीं पहुंच पाई है।
इससे पहले हमीरपुर जिला में अब तक पकड़ी की चिट्टे की बड़ी खेप के मामलों में पंजाब के बड़े तस्कर बीते एक साल में धरे गए हैं लेकिन बस स्टैंड में हाल ही पकड़ी गई बड़ी खेप के मामले में पुलिस मुख्य तस्करों से दूर है। इतना ही नहीं बीते शुक्रवार को शहर के एरिया में सदर थाना पुलिस ने तीन मामले चिट्टे के पकड़े लेकिन पुलिस की ओर से मीडिया में बरामद किए गए चिट्टे की मात्रा की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में भी कोई और गिरफ्तारी अथवा मुख्य तस्करों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम रही है।
दोनों मामलों में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
- बलवीर ठाकुर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर
Trending Videos
सदर थाना प्रभारी कुलवंत राणा की टीम ने बस स्टैंड में हमीरपुर के ही दो युवकों से 27 नवंबर को 105 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दोनों युवकों से एचआरटीसी बस के होशियारपुर रूट के दो टिकट भी बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस ने होशियारपुर से चिट्टा सप्लाई की आशंका पर जांच की लेकिन अभी तक मुख्य तस्करों तक नहीं पहुंच पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले हमीरपुर जिला में अब तक पकड़ी की चिट्टे की बड़ी खेप के मामलों में पंजाब के बड़े तस्कर बीते एक साल में धरे गए हैं लेकिन बस स्टैंड में हाल ही पकड़ी गई बड़ी खेप के मामले में पुलिस मुख्य तस्करों से दूर है। इतना ही नहीं बीते शुक्रवार को शहर के एरिया में सदर थाना पुलिस ने तीन मामले चिट्टे के पकड़े लेकिन पुलिस की ओर से मीडिया में बरामद किए गए चिट्टे की मात्रा की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में भी कोई और गिरफ्तारी अथवा मुख्य तस्करों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम रही है।
दोनों मामलों में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
- बलवीर ठाकुर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर