सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   350 players were honored for their outstanding performance at the national level.

Hamirpur (Himachal) News: राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 350 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Sun, 25 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
350 players were honored for their outstanding performance at the national level.
टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। खिलाड़ियों के सम्मान के लिए जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन की ओर से सराहनीय कार्य किया गया है। ऐसे सम्मान समारोहों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन (डीएसएसए) की ओर से टाउन हाल में आयोजित पुरस्कार समारोह में खिलाड़ियों ने यह बातें कहीं।
Trending Videos

समारोह में राज्य व राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 350 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पहली बार किसी सरकार ने इस तरह के बड़े निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि नादौन में लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है, जो कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सम्मान समारोह से नन्हे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे। स्कूली खेलों में हमीरपुर जिले ने इस बार अंडर-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गवर्नर ट्राॅफी जीती है। इसके लिए सभी खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक और बच्चों के अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान और एडीपीईओ राजेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कमल किशोर भारती सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोट्स

इस तरह के आयोजनों से आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलती है। पहली बार इस तरह के जिला स्तर पर समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने का मौका मिला है। -राघवेश, चैस खिलाड़ी



पूर्व में केवल खेल आयोजन स्थल पर ही सम्मान मिलता था, लेकिन इस बार जिला स्कूली क्रीड़ा संघ की ओर से सम्मान प्रदान किया जा रहा है। -अन्वेषा, बाक्सिंग खिलाड़ी



खिलाड़ी छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाना बहुत ही अच्छा प्रयास है। मैंने खो-खो में राष्ट्र स्तर पर प्रदर्शन किया है। मंच पर सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। -स्नेहा, खो-खो खिलाड़ी



खिलाड़ियों को इस प्रकार का सम्मान मिले, तो खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। -शौर्य, कबड्डी खिलाड़ी

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article