{"_id":"697523349834c65db0060f2c","slug":"passengers-forced-to-travel-on-torn-seats-in-government-buses-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-181275-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सरकारी बसों में फटी सीटों पर सफर करने को यात्री मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सरकारी बसों में फटी सीटों पर सफर करने को यात्री मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
तार से जोड़ी सरकारी बस की हेडलाइट। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। सरकारी बसों की खस्ताहालत के कारण टूटी सीटों पर सफर करना यात्रियों की मजबूरी बन गया है। बसों के शीशों पर धूल जमी है और सीटें फटी होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इन बसों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इन बसों की साफ-सफाई नहीं हो रही है। हमीरपुर डिपो की कई बसों में सीटों के कवर फटे हैं। जुगाड़ के सहारे इन बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों की हेडलाइट को तारों से जोड़ा गया है। ये बसें बीच रूट पर खराब हो जाती हैं, जिस कारण यात्रियों को लंबे सफर में परेशानी झेलनी पड़ती है।
यात्रियों ने बताया कि कई बसों की सीटों के साथ-साथ उनके कवर भी फटे हैं। बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को बसों की मरम्मत कर ही रूट पर भेजना चाहिए। बार-बार बसें खराब होना चिंता का विषय है। फटी सीटों की मरम्मत की जानी चाहिए।
उधर, इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि समस्या ध्यान में आई है। समस्या का जल्द निवारण किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Trending Videos
इन बसों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इन बसों की साफ-सफाई नहीं हो रही है। हमीरपुर डिपो की कई बसों में सीटों के कवर फटे हैं। जुगाड़ के सहारे इन बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों की हेडलाइट को तारों से जोड़ा गया है। ये बसें बीच रूट पर खराब हो जाती हैं, जिस कारण यात्रियों को लंबे सफर में परेशानी झेलनी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों ने बताया कि कई बसों की सीटों के साथ-साथ उनके कवर भी फटे हैं। बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को बसों की मरम्मत कर ही रूट पर भेजना चाहिए। बार-बार बसें खराब होना चिंता का विषय है। फटी सीटों की मरम्मत की जानी चाहिए।
उधर, इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि समस्या ध्यान में आई है। समस्या का जल्द निवारण किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

तार से जोड़ी सरकारी बस की हेडलाइट। संवाद

तार से जोड़ी सरकारी बस की हेडलाइट। संवाद