{"_id":"69751f6156fc249928016a6f","slug":"bijhari-ukhli-via-dhangota-road-is-in-bad-condition-people-are-suffering-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-181249-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी-उखली वाया धंगोटा सड़क खस्ताहाल, जनता हो रही बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी-उखली वाया धंगोटा सड़क खस्ताहाल, जनता हो रही बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
बिझड़ी से ऊखली धंगोटा सड़क पर समताना के पास क्षतिग्रस्त सड़क । संवाद
विज्ञापन
बिझड़ी (हमीरपुर)। बरसात के मौसम में अपना अस्तित्व खोने की कगार पर पहुंच चुकी बिझड़ी-ऊखली वाया धंगोटा-समताना सड़क की मरम्मत न होने के कारण वाहनों में रोष व्याप्त है।
वाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। सड़क की हालत खराब होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़सर उपमंडल के तहत बिझड़ी-ऊखली वाया धंगोटा सड़क बदहाल अवस्था में है। वहीं, जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदकर बैठा है।
बरसात के मौसम में समताना के समीप कई जगह डंगे गिर चुके हैं, जिसके कारण यहां पर सड़क भी संकरी हो गई है। यहां पर न तो लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत करवाई जा रही है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को सड़क की दुर्दशा से अवगत करवाया गया है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
बरसात के बाद पांच महीने बीत जाने के उपरांत भी सड़क की दशा नहीं सुधारी गई है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि अगर किसी की जान जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत में लापरवाही सीधे तौर पर आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है।
सड़क की हालत बहुत ही खराब है। कई स्थानों पर डंगे गिरे हुए हैं। मगर अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैक्स देने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। लोक निर्माण विभाग जल्द इसकी मरम्मत करवाए। - बासु बन्याल, वाहन चालक
सड़क की हालत पांच महीने से खराब है। कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से कई स्थानों से सड़क संकरी हो गई है। अगर यहां पर कोई हादसा पेश आता है तो उसकी जिम्मेवारी किसकी होगी। लोक निर्माण विभाग को लापरवाही भारी पड़ सकती है। -छोटू जम्वाल, वाहन चालक
बरसात के मौसम में सड़क की हालत खराब हो गई थी। मगर पांच माह बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में सड़क का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इससे वाहन चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। -सुभाष चंद, वाहन चालक
इस सड़क पर सफर करना जान को जोखिम में डालना है। अगर वाहन चालक अपने दस्तावेज पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। मगर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत समय पर न किए जाने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, उन पर कोई जिम्मेवारी नहीं है। -संजीव कुमार, वाहन चालक
बरसात के मौसम में सड़क की हालत खराब हो गई है। सड़क की हालत को सुधारने के लिए डंगों का निर्माण शुरू कर दिया है। सर्दी के मौसम में टारिंग नहीं की जा सकती है। इसलिए मौसम परिवर्तन होने के बाद इस पर टारिंग भी कर दी जाएगी। -दुनी चंद ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बड़सर
Trending Videos
वाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। सड़क की हालत खराब होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़सर उपमंडल के तहत बिझड़ी-ऊखली वाया धंगोटा सड़क बदहाल अवस्था में है। वहीं, जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदकर बैठा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरसात के मौसम में समताना के समीप कई जगह डंगे गिर चुके हैं, जिसके कारण यहां पर सड़क भी संकरी हो गई है। यहां पर न तो लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत करवाई जा रही है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को सड़क की दुर्दशा से अवगत करवाया गया है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
बरसात के बाद पांच महीने बीत जाने के उपरांत भी सड़क की दशा नहीं सुधारी गई है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि अगर किसी की जान जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत में लापरवाही सीधे तौर पर आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है।
सड़क की हालत बहुत ही खराब है। कई स्थानों पर डंगे गिरे हुए हैं। मगर अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैक्स देने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। लोक निर्माण विभाग जल्द इसकी मरम्मत करवाए। - बासु बन्याल, वाहन चालक
सड़क की हालत पांच महीने से खराब है। कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से कई स्थानों से सड़क संकरी हो गई है। अगर यहां पर कोई हादसा पेश आता है तो उसकी जिम्मेवारी किसकी होगी। लोक निर्माण विभाग को लापरवाही भारी पड़ सकती है। -छोटू जम्वाल, वाहन चालक
बरसात के मौसम में सड़क की हालत खराब हो गई थी। मगर पांच माह बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में सड़क का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इससे वाहन चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। -सुभाष चंद, वाहन चालक
इस सड़क पर सफर करना जान को जोखिम में डालना है। अगर वाहन चालक अपने दस्तावेज पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। मगर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत समय पर न किए जाने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, उन पर कोई जिम्मेवारी नहीं है। -संजीव कुमार, वाहन चालक
बरसात के मौसम में सड़क की हालत खराब हो गई है। सड़क की हालत को सुधारने के लिए डंगों का निर्माण शुरू कर दिया है। सर्दी के मौसम में टारिंग नहीं की जा सकती है। इसलिए मौसम परिवर्तन होने के बाद इस पर टारिंग भी कर दी जाएगी। -दुनी चंद ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बड़सर

बिझड़ी से ऊखली धंगोटा सड़क पर समताना के पास क्षतिग्रस्त सड़क । संवाद

बिझड़ी से ऊखली धंगोटा सड़क पर समताना के पास क्षतिग्रस्त सड़क । संवाद

बिझड़ी से ऊखली धंगोटा सड़क पर समताना के पास क्षतिग्रस्त सड़क । संवाद

बिझड़ी से ऊखली धंगोटा सड़क पर समताना के पास क्षतिग्रस्त सड़क । संवाद