{"_id":"694c4008265860351f04bc8d","slug":"a-truck-loaded-with-iron-rods-got-stuck-in-a-pothole-near-puad-blocking-the-sujanpur-sandhol-road-for-seven-hours-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1029-177886-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: पुआड़ के पास सरिये से लदा ट्रक गड्ढे में फंसा, सुजानपुर-संधोल सड़क सात घंटे रही बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: पुआड़ के पास सरिये से लदा ट्रक गड्ढे में फंसा, सुजानपुर-संधोल सड़क सात घंटे रही बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
गांव पुआड़ के पास सरिये से लदा ट्रक फंसा। स्रोत : जागरूक पाठक
- फोटो : सड़क खोदवाकर जांच करते लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ।
विज्ञापन
सुजानपुर(हमीरपुर)। उपमंडल सुजानपुर से संधोल को जाने वाली मुख्य सड़क में गांव पुआड़ के पास सरिये से लदा ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिस कारण सुजानपुर-संधोल बस सात घंटे तक बंद रही।
इस सड़क में जल शक्ति विभाग ने खोदाई की है। खोदाई के कारण ट्रक के टायर गड्ढे में फंस गए। यहां पर सात घंटे तक यातायात बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद सड़क बहाल हो पाई। सरिये से भरा होने के कारण ट्रक इन गड्ढों से नहीं निकल पा रहा था।
वहीं, सुजानपुर से संधोल की ओर और संधोल से सुजानपुर की ओर आने वाले वाहन जाम में फंस गए। इस दौरान कर्मचारियों तथा स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, छोटे दोपहिया वाहन चालकों को पुआड़ से टिकरीबला संपर्क मार्ग का रुख करना पड़ा।
सात घंटे की मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू की तथा ट्रक को खाली करवाकर मुख्य सड़क को शाम चार बजे तक बहाल करवाया। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता चिराग कालिया ने कहा कि मौके पर गए थे और शाम तक ट्रक को खाली करवाकर रास्ता बहाल करवा दिया गया।
Trending Videos
इस सड़क में जल शक्ति विभाग ने खोदाई की है। खोदाई के कारण ट्रक के टायर गड्ढे में फंस गए। यहां पर सात घंटे तक यातायात बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद सड़क बहाल हो पाई। सरिये से भरा होने के कारण ट्रक इन गड्ढों से नहीं निकल पा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सुजानपुर से संधोल की ओर और संधोल से सुजानपुर की ओर आने वाले वाहन जाम में फंस गए। इस दौरान कर्मचारियों तथा स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, छोटे दोपहिया वाहन चालकों को पुआड़ से टिकरीबला संपर्क मार्ग का रुख करना पड़ा।
सात घंटे की मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू की तथा ट्रक को खाली करवाकर मुख्य सड़क को शाम चार बजे तक बहाल करवाया। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता चिराग कालिया ने कहा कि मौके पर गए थे और शाम तक ट्रक को खाली करवाकर रास्ता बहाल करवा दिया गया।