{"_id":"694c408e1ae197936707ba92","slug":"winter-impacts-transportation-ridership-declines-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-177850-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सर्दी का परिवहन पर असर, कम होने लगीं सवारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सर्दी का परिवहन पर असर, कम होने लगीं सवारियां
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सर्दी और कोहरे से आम जनजीवन बेहाल होने लगा है। इसका असर परिवहन पर भी पड़ रहा है। सवारियों की कम संख्या होने के कारण एचआरटीसी की आय में भी कमी आना शुरू हो गई है।
हालांकि अभी प्रतिदिन की आय में करीब 10 से 15 हजार का अंतर आ रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आगामी दिनों में यह अंतर 20 से 25 हजार तक पहुंच सकता है। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के पास करीब 135 बसें हैं। यह बसें 183 रूटों पर चलती हैं। डिपो की दिन की आय करीब दस लाख रुपये है। वहीं, अब यह आय नौ लाख 80 व 90 हजार तक पहुंच रही हैं।
वैसे तो सर्दी का असर हर तरफ है, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की आय में गिरावट से डिपो को रोजाना नुकसान उठाना पड़ता है। ठंड में सवारियां सफर में कम कर रही हैं। शाम को जाने वाले रूटों में काफी कम सवारियां होती हैं। इससे चालक-परिचालक भी परेशान हैं।
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि सर्दियों में डिपो की आय में कुछ कमी आती है। आम दिनों की तुलना में सवारी की आमद कम हुई है। तय रूटों पर बसों को समय से भेजा जा रहा है।
Trending Videos
हालांकि अभी प्रतिदिन की आय में करीब 10 से 15 हजार का अंतर आ रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आगामी दिनों में यह अंतर 20 से 25 हजार तक पहुंच सकता है। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के पास करीब 135 बसें हैं। यह बसें 183 रूटों पर चलती हैं। डिपो की दिन की आय करीब दस लाख रुपये है। वहीं, अब यह आय नौ लाख 80 व 90 हजार तक पहुंच रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैसे तो सर्दी का असर हर तरफ है, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की आय में गिरावट से डिपो को रोजाना नुकसान उठाना पड़ता है। ठंड में सवारियां सफर में कम कर रही हैं। शाम को जाने वाले रूटों में काफी कम सवारियां होती हैं। इससे चालक-परिचालक भी परेशान हैं।
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि सर्दियों में डिपो की आय में कुछ कमी आती है। आम दिनों की तुलना में सवारी की आमद कम हुई है। तय रूटों पर बसों को समय से भेजा जा रहा है।