{"_id":"68cc4e15bce9e386420cc14c","slug":"block-c-will-be-constructed-at-iti-rail-at-a-cost-of-rs-7-crore-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-167198-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई रैल में सात करोड़ से होगा ब्लॉक सी का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई रैल में सात करोड़ से होगा ब्लॉक सी का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रंगस (हमीरपुर)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रैल में ब्लॉक सी के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने फाइनेंशियल बिड ओपन कर दी है। निर्माण कार्य को लेकर विभाग की ओर से फिलहाल सात करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण के निर्माण के लिए संस्थान की ओर से पीडब्ल्यूडी को 50 लाख रुपये की राशि भेज दी है। अब टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू होगा। नवनिर्मित ब्लॉक सी में धरातल मंजिल समेत तीन मंजिला भवन में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
भवन में मशीनिस्ट वर्कशॉप, मेकेनिक मोटर व्हीकल वर्कशॉप, मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल व्हीकल वर्कशॉप, आईओटीटी वर्कशॉप, आईटी लैब, पांच थ्योरी रूम बनाए जाएंगे। इसी तरह से लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम, प्रिंसिपल ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव हॉल, स्टाफ रूम, रिसेप्शन कम वेटिंग लॉबी, प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग रूम, फर्स्ट एड रूम, ऑडिटोरियम/ मल्टीपर्पज हॉल, ड्राइंग हॉल व स्टोर आदि का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
संस्थान की ओर से प्रथम किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये की राशि पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी है। शीघ्र ही किसी ठेकेदार को टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा।
-कपिल ठाकुर, प्रधानाचार्य, आईटीआई रैल
निर्माण कार्य के लिए फाइनेंशियल बिड ओपन करके टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही टेंडर अवार्ड हो जाएगा और लेबलिंग का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-पंकज कौशल, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी नादौन

भवन में मशीनिस्ट वर्कशॉप, मेकेनिक मोटर व्हीकल वर्कशॉप, मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल व्हीकल वर्कशॉप, आईओटीटी वर्कशॉप, आईटी लैब, पांच थ्योरी रूम बनाए जाएंगे। इसी तरह से लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम, प्रिंसिपल ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव हॉल, स्टाफ रूम, रिसेप्शन कम वेटिंग लॉबी, प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग रूम, फर्स्ट एड रूम, ऑडिटोरियम/ मल्टीपर्पज हॉल, ड्राइंग हॉल व स्टोर आदि का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्थान की ओर से प्रथम किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये की राशि पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी है। शीघ्र ही किसी ठेकेदार को टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा।
-कपिल ठाकुर, प्रधानाचार्य, आईटीआई रैल
निर्माण कार्य के लिए फाइनेंशियल बिड ओपन करके टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही टेंडर अवार्ड हो जाएगा और लेबलिंग का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-पंकज कौशल, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी नादौन