{"_id":"68ccf0103475e9db5b087c09","slug":"video-hamirpur-free-testing-facility-started-in-five-ayurvedic-hospitals-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: पांच आयुर्वेदिक अस्पतालों में निशुल्क टेस्ट सुविधा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: पांच आयुर्वेदिक अस्पतालों में निशुल्क टेस्ट सुविधा शुरू
आयुर्वेदिक अस्पताल कढ़ियार सहित पांच आयुर्वेदिक अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क टेस्ट की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। पहले कढ़ियार आयुर्वेदिक अस्पताल में टेस्ट के लिए 50 से 100 रुपये लगते थे। इसके अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर, मनवीं, लंबलू और बिझड़ी में भी निशुल्क टेस्ट की सुविधा मिल गई है। हालांकि इन चार अस्पतालों में स्ट्रिप आधारित टेस्ट होंगे जोकि पैरामेडिकल स्टाफ सहित चिकित्सक स्वयं कर पाएंगे। इनमें बीपी, शुगर सहित अन्य टेस्ट शामिल हैं। जिला में हमीरपुर, मनवीं, लंबलू, बिझड़ी, कढ़ियार में आयुर्वेदिक अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में मात्र कढ़ियार में ही लैब टेक्नीशियन की सुविधा थी। इस कारण यहां पर मामूली शुल्क लेकर टेस्ट होते थे। अन्य चार अस्पतालों में टेस्ट की सुविधा नहीं थी। हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में तो करीब आठ महीने से टेस्ट नहीं हो रहे हैं। इस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
महर्षि चरक योजना के तहत सभी अस्पतालों में निशुल्क टेस्ट सुविधा शुरू की गई है। इसका मरीजों ने लाभ लेना शुरू कर दिया है। सुविधा शुरू करने के लिए सभी अस्पतालों को धनराशि सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया है। महर्षि चरक योजना के तहत होने वाले निशुल्क टेस्टों की आयुर्वेदिक विभाग समीक्षा करेगा। महीने में बाद देखा जाएगा कि इस योजना के तहत कितने मरीजों ने लाभ लिया है। यदि मरीजों की संख्या कम होगी तो टेस्टों की संख्या को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। -महर्षि चरक योजना के तहत पांच आयुर्वेदिक अस्पतालों में निशुल्क टेस्ट सुविधा शुरू हो गई है। कढ़ियार आयुर्वेदिक अस्पताल में सभी प्रकार के टेस्ट निशुल्क हुए हैं। अन्य चार अस्पतालों में वहीं टेस्ट होंगे, जो कि पेरामेडिकल स्टाफ सहित चिकित्सक कर पाएंगे। ऐसे टेस्ट जिसमें टेक्नीशियन की आवश्यक्ता न हों। चार अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन की सुविधा नहीं है।-डॉ. बृजनंदन शर्मा, जिला आयुष अधिकारी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।