{"_id":"68cbfa38b86f9ece7d0e79fd","slug":"under-construction-nh-3-remained-closed-for-three-hours-in-darkoti-causing-inconvenience-to-commuters-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-167168-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: दरकोटी में तीन घंटे बंद रहा निर्माणाधीन एनएच तीन, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: दरकोटी में तीन घंटे बंद रहा निर्माणाधीन एनएच तीन, यात्री परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:55 AM IST
विज्ञापन

दरकोटी में जाम लगने के कारण जाम में फंसे वाहन। स्रोत: जागरूक पाठक
- फोटो : 1
विज्ञापन
टौणी देवी (हमीरपुर)। लेटलतीफी से विवादों से घिरा हमीरपुर-मंडी निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग तीन वीरवार को तीन घंटे बंद रहा। ठाणा और दरकोटी के पास कीचड़ में ट्रक फंसने के कारण यहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े सात बजे बंद हुआ एनएच साढ़े दस बजे खुला। इससे स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों व कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि ठाणा और दरकोटी के बीच बरसात में हो रही बेतरतीब खुदाई से एनएच पर वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। करीब दो किलोमीटर सड़क कीचड़ में तबदील हो गया है। वीरवार सुबह भी एक लोड ट्रक यहां कीचड़ में धंस गया। जिस कारण ट्रैफिक जाम लगा।
यात्रियों सुनीता, विमला, शारदा, गोपालदास, सुरजीत, शेरसिंह, संजीव, पवन इत्यादि ने कहा कि निर्माण कंपनी की मशीनरी मौके पर होने के बावजूद नेशनल हाईवे को खोलने में तीन घंटे लग गए। इस दौरान अवाहदेवी और हमीरपुर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अधिकांश स्कूली बसें फंस गईं। अवाहदेवी से हमीरपुर जाने वाली गाड़ियों को वाया काले अंब डायवर्ट करना पड़ा लेकिन यहां भी रोड तंग होने की वजह से जाम लग गया। निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण एनएच के हालात खराब हैं। कंपनी की ओर से डंगे न लगाकर मिट्टी के ढेर पर सड़क बनाई जा रही है जो कि बारिश में दलदल का रूप धारण कर रही है।
सुबह ट्रक फंसने से एनएच बंद हुआ था। निर्माण कंपनी की मशीनरी ने ट्रक को हटाकर रोड चालू कर दिया। ठाणा और दरकोटी के बीच बदहाल स्थिति को शीघ्र सामान्य कर दिया जाएगा।
-अंकित सिंह, इंजीनियर, निर्माणाधीन एनएच तीन

यात्रियों सुनीता, विमला, शारदा, गोपालदास, सुरजीत, शेरसिंह, संजीव, पवन इत्यादि ने कहा कि निर्माण कंपनी की मशीनरी मौके पर होने के बावजूद नेशनल हाईवे को खोलने में तीन घंटे लग गए। इस दौरान अवाहदेवी और हमीरपुर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अधिकांश स्कूली बसें फंस गईं। अवाहदेवी से हमीरपुर जाने वाली गाड़ियों को वाया काले अंब डायवर्ट करना पड़ा लेकिन यहां भी रोड तंग होने की वजह से जाम लग गया। निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण एनएच के हालात खराब हैं। कंपनी की ओर से डंगे न लगाकर मिट्टी के ढेर पर सड़क बनाई जा रही है जो कि बारिश में दलदल का रूप धारण कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह ट्रक फंसने से एनएच बंद हुआ था। निर्माण कंपनी की मशीनरी ने ट्रक को हटाकर रोड चालू कर दिया। ठाणा और दरकोटी के बीच बदहाल स्थिति को शीघ्र सामान्य कर दिया जाएगा।
-अंकित सिंह, इंजीनियर, निर्माणाधीन एनएच तीन