सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   The appearance of the mini secretariat will now change from outside, shining from inside.

Hamirpur (Himachal) News: अंदर से चमका अब बाहर से बदलेगा मिनी सचिवालय का स्वरूप

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Fri, 19 Sep 2025 07:47 AM IST
विज्ञापन
The appearance of the mini secretariat will now change from outside, shining from inside.
मिनी सचिवालय हमीरपुर का भवन। संवाद। - फोटो : 1
विज्ञापन
हमीरपुर। मिनी सचिवालय हमीरपुर का दशकों पुराना भवन अब नए स्वरूप में नजर आएगा। वर्षों तक बदहाली का शिकार रहे इस भवन में पिछले एक-डेढ़ वर्ष के भीतर बड़े बदलाव हुए हैं। अब भवन के स्वरूप को बदलने का खाका जिला प्रशासन ने तैयार ने तैयार किया है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए नक्शा और खर्च का खाका भी तैयार कर लिया है। सचिवालय के अंदर डीसी ऑफिस के सभागार सहित अन्य कमरों का स्वरूप बदल दिया गया है। अब बाहरी हिस्से का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। करीब 40 लाख की लागत से बाहरी दीवारों, खिड़कियों और छत से लेकर परिसर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
loader

तीन मंजिला मिनी सचिवालय की ऊपरी मंजिल के निर्माण और छत डालने के लिए पांच करोड़ की लागत से इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का निर्माण होगा। यह आपदा प्रबंधन के अंर्तगत होगा। ऐसे में अब तीन मंजिला मिनी सचिवालय चार मंजिला बन जाएगा। मौजूदा समय में मिनी सचिवालय के बाहरी हिस्से का हालत खस्ता हो चुकी है। डीसी अमरजीत सिंह ने डेढ़ साल में पूरे कार्यालय परिसर को आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर आम लोगों की सुविधा के लिए एक शानदार वेटिंग हॉल बनाया गया है। इसमें 50-60 लोगों के बैठने की बेहतरीन व्यवस्था के साथ ही एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है तथा जलपान की व्यवस्था के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की कैंटीन स्थापित की गई है। हॉल की दीवारों पर हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति एवं पर्यटक स्थलों को दर्शाती बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स लगाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



खुले स्पेस में हो सकेंगे बड़े कार्यक्रम
परिसर के विस्तारीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है। सचिवालय के बगल में खस्ताहाल हो रहे बचत भवन का जीर्णोद्धार भी आने वाले समय में किया जाना है। ऐसे गांधी चौक पर होने वाले बड़े कार्यक्रमों को यहां पर शिफ्ट किए जाने का विकल्प जिला प्रशासन के समक्ष उपलब्ध रहेगा। इसकी एक तरफ पार्किंग और रेन शेल्टर, चिल्ड्रन पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रैच और खाली जगह पर ओपन एयर जिम स्थापित किया गया है।



लोक निर्माण विभाग ने डिजाइन तैयार कर लिया है। जल्द ही मिनी सचिवालय भवन के बाहरी हिस्से की मरम्मत और रंग रोगन किया जाएगा। बारिश के पानी से भवन को नुकसान न हो, इसके लिए भी प्रावधान किया जाएगा।
-अमरजीत सिंह, डीसी हमीरपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed