{"_id":"694c3f831ae197936707ba8f","slug":"industrial-area-to-be-developed-in-jahu-with-an-investment-of-rs-1650-crore-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-177852-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: जाहू में 16.50 करोड़ रुपये से विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: जाहू में 16.50 करोड़ रुपये से विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रजनीश महाजन
हमीरपुर। जिले में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जाहू में चयनित भूमि को 16.50 करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा।
इसके लिए उद्योग विभाग के उच्चाधिकारियों ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से करीब 200 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उद्योग विभाग ने जिले को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जाहू में 20 हजार वर्ग मीटर भूमि को चिन्हित किया है। इसे विकसित करने के लिए उद्योग विभाग ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के बाद उच्चाधिकारियों ने 16.50 करोड़ रुपये का प्लान तैयार कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस बजट के मिलने के बाद जाहू को विकसित किया जाएगा।
इसमें चिन्हित जमीन की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन वॉल, रिटेनिंग वॉल, सड़क व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विकसित किया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से न केवल हमीरपुर, बल्कि बिलासपुर और मंडी जिले के युवाओं के लिए भी रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। इससे करीब 200 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए कब तक मंजूरी मिलती है। संवाद
Trending Videos
हमीरपुर। जिले में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जाहू में चयनित भूमि को 16.50 करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा।
इसके लिए उद्योग विभाग के उच्चाधिकारियों ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से करीब 200 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उद्योग विभाग ने जिले को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जाहू में 20 हजार वर्ग मीटर भूमि को चिन्हित किया है। इसे विकसित करने के लिए उद्योग विभाग ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के बाद उच्चाधिकारियों ने 16.50 करोड़ रुपये का प्लान तैयार कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस बजट के मिलने के बाद जाहू को विकसित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें चिन्हित जमीन की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन वॉल, रिटेनिंग वॉल, सड़क व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विकसित किया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से न केवल हमीरपुर, बल्कि बिलासपुर और मंडी जिले के युवाओं के लिए भी रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। इससे करीब 200 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए कब तक मंजूरी मिलती है। संवाद