Happy New Year 2026: नए साल के लिए हिल्स क्वीन शिमला तैयार, डीजे पर रात 12 बजे तक होगा जश्न; सभी होटल फुल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला नए साल के जश्न के लिए तैयार है। न्यू ईयर को देखते हुए आज रात 12:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
नए साल के स्वागत के लिए हिल्स क्वीन शिमला तैयार है। राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर बुधवार को देररात 12:00 बजे तक जश्न चलेगा। डीजे की धुनों के बीच नए साल का स्वागत होगा। इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हुड़दंग मचाया तो पुलिस साथ में ले जाएगी। शहर के ज्यादातर होटल मंगलवार शाम को ही पैक हो गए हैं। होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी है।
जिन सैलानियों ने एडवांस बुकिंग नहीं करवाई है, उन्हें शहर में होटलों के लिए भटकना पड़ सकता है। शहर के बाजारों में भी मंगलवार देर रात तक चहल पहल रही। विंटर कार्निवल के तहत शाम 5:00 बजे से ही रिज मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। बाकी दिन रात 10:00 बजे तक ही रिज पर यह कार्यक्रम होते हैं लेकिन न्यू ईयर को देखते हुए आज रात 12:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
रात 10:00 बजे से रिज पर डीजे की धुनों पर जश्न होगा।शहरवासियों के साथ शिमला आने वाले हजारों सैलानी भी ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर ही नए साल का जश्न मनाते हैं। वहीं न्यू ईयर मनाने के लिए हजारों सैलानी भी शिमला पहुंच रहे हैं। मंगलवार देर शाम तक सैलानियों का शिमला पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी शाम तक भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है। शहर के ज्यादातर होटल और पार्किंग फुल हो गए हैं। सैलानियों की सुविधा को देखते हुए शहर में आज रात 12:00 बजे तक ज्यादातर दुकानें खुली रहेंगी।
पर्यटकों की मदद के लिए शोघी समेत अन्य कई जगहों पर हेल्प डेस्क स्थापित होंगे। शहर में पार्किंग से लेकर होटल आदि की जानकारी सैलानी इन हेल्प डेस्क से ले सकेंगे। पुराना बस अड्डा, कैथू और शोघी से भी यातायात को नियंत्रित करने की योजना है। हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए रिज, मालरोड समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की जगह-जगह तैनाती की जाएगी। शहर में पार्किंग फुल होने पर संजौली ढली बाईपास, खलीनी टुटीकंडी एनएच, चौड़ा मैदान सड़क पर पुलिस वाहन पार्क करने की छूट दे सकती है।
शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। हुड़दंग मचाने पर पुलिस थाने ले जाएगी। रिज, मालरोड समेत शहरभर में 400 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर की जिम्मेदारी एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है। यातायात सुचारू रहे, इसके लिए सर्कुलर रोड पर एक मिनट से ज्यादा गाड़ी खड़ी नहीं कर सकेंगे। शहर में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहेंगे। रिज पर पुलिस कंट्रोल रूम से पर्यटक और स्थानीय लोग सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.