Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के कोकसर में बर्फबारी शुरू, सैलानी कर रहे मस्ती
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा आठ जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
मौसम विभाग के बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बीच मंगलवार को लाहौल घाटी के उदयपुर उपमंडल के त्रिलोकनाथ के साथ कई रिहायशी इलाकों सहित रोहतांग दर्रा, शिंकुला दर्रा, बारालाचा, कुंजम दर्रा में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। 31 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले व मध्यम इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदलेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण शीतलहर चलने की संभावना है। खासकर सुबह-शाम ठंड का असर ज्यादा रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। रात के समय तापमान सामान्य से नीचे बना रहा।
हिमाचल में नवंबर के बाद दिसंबर में भी बादल नहीं बरसे। एक से 30 दिसंबर तक प्रदेश में सामान्य से 99 कम बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 0.2 मिलीमीटर हुई, जबकि 36.2 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। सिर्फ लाहौल-स्पीति में 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई। बीते वर्ष दिसंबर के दौरान सामान्य से 36 फीसदी अधिक बादल बरसे थे। प्रदेश में 49.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत में कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा है। इसकी सबसे बुरी मार रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ रही है। मंगलवार को भी दिल्ली में घने कोहरे से 264 उड़ानों पर असर पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस बीच, केंद्र सरकार ने सभी एयरलाइंस को उड़ानों में विलंब होने पर यात्रियों के भोजन की व्यवस्था करने और रद्द होने पर उनके टिकट की दोबारा बुकिंग करने या पैसे लौटाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में दिसंबर महीने की पहली बर्फबारी हुई है। इस दौरान सैलानियों ने लाइव बर्फबारी का आनंद लिया और जमकर मस्ती की। घाटी में ऊंची चोटियों के साथ-साथ अब निचले इलाकों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।