सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Governor Shiv Pratap Shukla met PM Modi in New Delhi these issues were discussed

Himachal News: नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 12 Dec 2025 03:47 PM IST
सार

शुक्रवार को नई दिल्ली हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

विज्ञापन
Himachal Governor Shiv Pratap Shukla met PM Modi in New Delhi these issues were discussed
पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान तथा हिमाचल हित के अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। 

Trending Videos


राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजभवन के नेतृत्व में संचालित नशा-मुक्त हिमाचल अभियान की प्रगति के बारे में कहा कि प्रदेश में नशा-रोधी प्रयासों को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय निकायों और समुदायों को व्यापक रूप से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं तथा आम नागरिकों की बढ़ती सहभागिता इस अभियान की सफलता का प्रमुख आधार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

राज्यपाल शुक्ल ने प्रधानमंत्री को टीबी-मुक्त हिमाचल अभियान की उपलब्धियों और विभिन्न जिलों में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों, स्क्रीनिंग गतिविधियों तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयासों की जानकारी भी दी।

बैठक के दौरान, राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याण संबंधी विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। इसमें प्रदेश की आधारभूत संरचना, कल्याणकारी कार्यक्रमों और अनेक जनसरोकार के मुद्दों से संबंधित विषय शामिल रहे। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर मिल रहा सहयोग हिमाचल के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ संवाद अत्यंत सार्थक रहा और कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री का समय देने और हिमाचल प्रदेश के प्रति निरंतर संवेदनशीलता एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed