Himachal News: परवाणू में 3.5 ग्राम चिट्टे के साथ कसौली के दो युवक गिरफ्तार, एक कार सवार से पकड़ी चरस
जिला सोलन में पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, शालूघाट में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 152 ग्राम चरस बरामद की है। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
नशे के सौदागरों के खिलाफ सोलन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना परवाणू की टीम ने गश्त के दौरान तंबू मोड़ के पास दो युवकों को 3.5 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान तरुण शर्मा (27) और देव राज (29) निवासी गांव कैंथी, डाकखाना गाईघाट, तहसील कसौली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, परवाणू पुलिस की टीम जब तंबू मोड़ के पास गश्त पर थी, तो सड़क किनारे आग सेंक रहे दो युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए संदेह के आधार पर दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के मुख्य स्रोत का पता लगाया जा सके। साथ ही पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इन युवकों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
कार सवार से पकड़ी 152 ग्राम चरस
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बागा पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शालूघाट में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 152 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी और मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना बागा की टीम शालूघाट क्षेत्र में वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका गया।
चालक की पहचान अनिल कुमार, निवासी गांव समतयाड़ी (अर्की) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर गाड़ी के भीतर से 152 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी अनिल कुमार पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें बागा थाने में ही नशे की तस्करी का एक मामला शामिल है, जिसमें उससे 3 किलो चूरापोस्त, 19.48 ग्राम अफीम और 53.60 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ बागा और बिलासपुर के बरमाणा थाने में मारपीट के दो अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। एसपी ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।