सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Himachal News jairam thakur says the Sukhu government lacks both maturity and seriousness

Himachal News: नेता प्रतिपक्ष बोले- सुक्खू सरकार में न परिपक्वता न गंभीरता; सीएम बदले की भावना से कर रहे काम

संवाद न्यूज एजेंसी, ज्वाली (कांगड़ा) Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 23 Jan 2026 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला मंडल में आयोजित भाजपा संगठनात्मक परिचय बैठक और सम्मेलन में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में परिपक्वता का अभाव है, जहां मंत्री मुख्यमंत्री से खफा हैं और मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal News jairam thakur says the Sukhu government lacks both maturity and seriousness
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने कांगड़ा प्रवास के तीसरे दिन ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला मंडल में आयोजित भाजपा संगठनात्मक परिचय बैठक और सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के भीतर नई ऊर्जा का संचार किया। भारी संख्या में उमड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं का यह समर्पण ही आगामी चुनावों में पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में अनुशासन और रणनीतिक बदलाव की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Trending Videos

जयराम ठाकुर ने एक बेहद महत्वपूर्ण और साहसिक राजनीतिक मंत्र देते हुए कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पार्टी की दृष्टि से ठहराव आ गया है और जहां कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल पा रही, वहां अब दूसरे दलों के प्रभावी नेताओं को साथ जोड़ने का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने दो-टूक कहा कि कुछ नेताओं के अड़ियल रवैये के कारण नए जुड़ने वाले लोगों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि विचारधारा के साथ सबको जोड़कर ही भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि भाजपा एक अनुशासित संगठन है और यहां नारों की राजनीति से ऊपर अनुशासन सर्वोपरि है; जो अनुशासन की लक्ष्मण रेखा लांघेगा, उसे घर बैठाने में पार्टी संकोच नहीं करेगी। राज्य की वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के तीन साल के कार्यकाल ने हिमाचल को विकास की दौड़ में पीछे धकेल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर 'बदले की भावना' से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार काम करने के लिए नहीं बल्कि बजट प्रावधान के साथ खोले गए संस्थानों को बंद करने के लिए इतिहास में याद रखी जाएगी। जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में परिपक्वता का अभाव है, जहां मंत्री मुख्यमंत्री से खफा हैं और मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पूरी सरकार एक-दूसरे को 'निपटाने' के चक्रव्यूह में फंसी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की 'झूठी गारंटियों' और जनविरोधी नीतियों के काले कारनामों को लेकर जनता के बीच जाएं और संगठित शक्ति से पार्टी को सशक्त बनाएं। पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर, पूर्व विधायक हरवंश राणा, पूर्व पार्टी प्रत्याशी संजय गुलेरिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश काका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप, सह मीडिया संयोजक विश्व चक्षु और विशाल चौहान भी इस मौके पर उपस्थिति रहे। इस सम्मेलन में जयराम ठाकुर ने यह साफ संदेश दे दिया कि आगामी समय में पार्टी न केवल अपनी विचारधारा को मजबूत करेगी, बल्कि 'जीत के समीकरण' साधने के लिए नए चेहरों और बाहरी सहयोग को गले लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

ज्वाली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्थानीय नेताओं के साथ नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी का 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का उद्घोष आज भी भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है। उनके आदर्शों को आत्मसात करना और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। नेताजी की राष्ट्रभक्ति और त्याग हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का अटूट स्रोत बनी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed