{"_id":"6974ff5b10f120bf5d079c03","slug":"12-tourists-stranded-in-snow-at-raghupur-fort-rescued-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167354-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: रघुपुर फोर्ट में बर्फ के बीच फंसे 12 पर्यटकों को किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: रघुपुर फोर्ट में बर्फ के बीच फंसे 12 पर्यटकों को किया रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:09 PM IST
विज्ञापन
मनाली में बर्फबारी के बाद बर्फ से लकदक गाड़ियां। संवाद
विज्ञापन
जिभी की तरफ पहुंचाया, छह स्थानीय लोगों की ली मदद
संवाद न्यूज एजेंसी
बंजार (कुल्लू)। बर्फबारी के चलते सराज क्षेत्र के रघुपुर फोर्ट में फंसे 12 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पर्यटक बीते शुक्रवार बर्फबारी होने के बाद फंस गए थे। हालांकि इन्हें एक सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया था। पर्यटकों ने प्रशासन से मदद मांगी थी।
इसके बाद एक टीम पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए रवाना हुई। इसमें छह स्थानीय लोग भी शामिल थे। मौके पर पहुंचकर टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू किया। अब इन्हें सोझा लाया गया। इसके बाद यह अपने गतंव्य की ओर से रवाना होंगे। हालांकि पर्यटकों ने रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन का आभार जताया है।
इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि वर्तमान मौसम और सड़कों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को परामर्श जारी किया गया है। घियागी तक केवल वाहनों की ही आवाजाही की सलाह दी गई है। आम जनता एवं पर्यटक मौसम एवं सड़क परिस्थितियों में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा तथा ट्रेकिंग गतिविधियों से बचें। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बंजार (कुल्लू)। बर्फबारी के चलते सराज क्षेत्र के रघुपुर फोर्ट में फंसे 12 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पर्यटक बीते शुक्रवार बर्फबारी होने के बाद फंस गए थे। हालांकि इन्हें एक सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया था। पर्यटकों ने प्रशासन से मदद मांगी थी।
इसके बाद एक टीम पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए रवाना हुई। इसमें छह स्थानीय लोग भी शामिल थे। मौके पर पहुंचकर टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू किया। अब इन्हें सोझा लाया गया। इसके बाद यह अपने गतंव्य की ओर से रवाना होंगे। हालांकि पर्यटकों ने रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन का आभार जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि वर्तमान मौसम और सड़कों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को परामर्श जारी किया गया है। घियागी तक केवल वाहनों की ही आवाजाही की सलाह दी गई है। आम जनता एवं पर्यटक मौसम एवं सड़क परिस्थितियों में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा तथा ट्रेकिंग गतिविधियों से बचें। संवाद