{"_id":"6974ffac481afa52ce0ff585","slug":"educational-institutions-remain-closed-in-manali-and-banjar-due-to-snowfall-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167353-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फबारी से मनाली, बंजार में शिक्षण संस्थान रहे बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फबारी से मनाली, बंजार में शिक्षण संस्थान रहे बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
मनाली में बर्फ से ढके पर्यटक वाहन. संवाद
विज्ञापन
कुल्लू में खुले रहे संस्थान, विद्यार्थियों की संख्या कम
बर्फ से ढके रास्तों से विद्यालय पहुंचना बना परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में वसंत के दिन साल की पहली बर्फबारी हुई है। बारिश-बर्फबारी से प्रशासन ने उपमंडल बंजार और मनाली के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया।
ऐसे में शनिवार को दोनों उपमंडलों में आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, उपमंडल कुल्लू में शनिवार को शिक्षण संस्थान खुले रहे लेकिन इनमें विद्यार्थियों की संख्या कम रही।
गौरतलब है कि जिले के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में गत शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा। बर्फबारी के कारण उपमंडल बंजार और मनाली में संपर्क हाईवे और संपर्क सड़कें बंद पड़ गई थीं। इस वजह से विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी छोटे बड़े शिक्षण संस्थान बंद रखे गए। उपमंडल कुल्लू में शिक्षण संस्थान तो खुले रहे लेकिन इन तक विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं का पहुंचना दिक्कतों से कम नहीं रहा। लगघाटी, खराहल, गडसा, दियार, मणिकर्ण, मलाणा आदि के ऊंचाई और दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच नौनिहालों को विद्यालय पहुंचने में परेशानियां आई हैं जबकि सुरक्षा को देखते हुए अधिकतर अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा। इसके अलावा कुछ निजी विद्यालय प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर अवकाश घोषित किया, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न आए।
Trending Videos
बर्फ से ढके रास्तों से विद्यालय पहुंचना बना परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में वसंत के दिन साल की पहली बर्फबारी हुई है। बारिश-बर्फबारी से प्रशासन ने उपमंडल बंजार और मनाली के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया।
ऐसे में शनिवार को दोनों उपमंडलों में आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, उपमंडल कुल्लू में शनिवार को शिक्षण संस्थान खुले रहे लेकिन इनमें विद्यार्थियों की संख्या कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि जिले के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में गत शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा। बर्फबारी के कारण उपमंडल बंजार और मनाली में संपर्क हाईवे और संपर्क सड़कें बंद पड़ गई थीं। इस वजह से विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी छोटे बड़े शिक्षण संस्थान बंद रखे गए। उपमंडल कुल्लू में शिक्षण संस्थान तो खुले रहे लेकिन इन तक विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं का पहुंचना दिक्कतों से कम नहीं रहा। लगघाटी, खराहल, गडसा, दियार, मणिकर्ण, मलाणा आदि के ऊंचाई और दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच नौनिहालों को विद्यालय पहुंचने में परेशानियां आई हैं जबकि सुरक्षा को देखते हुए अधिकतर अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा। इसके अलावा कुछ निजी विद्यालय प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर अवकाश घोषित किया, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न आए।