{"_id":"6974ff3a0517cfe7560b2262","slug":"walking-through-knee-deep-snow-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167366-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: घुटनों तक जमी बर्फ के बीच की कदमताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: घुटनों तक जमी बर्फ के बीच की कदमताल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:10 PM IST
विज्ञापन
मनाली में सुबह से बंद पड़ी सड़कों पर लगा लंबा जाम. संवाद
विज्ञापन
केलांग में माइनस तापमान के बीच गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। समुद्रतल से करीब 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में कड़ाके की ठंड और माइनस तापमान के बावजूद गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरे जोश के साथ जारी हैं।
घुटनों तक जमी बर्फ के बीच पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चों ने केलांग पुलिस ग्राउंड में शनिवार को परेड अभ्यास कर अदम्य साहस और अनुशासन का परिचय दिया।
करीब ढाई फीट बर्फ से ढके मैदान में बैंड की धुन पर कदमताल करते जवानों और बच्चों को देखकर दर्शकों में भी देशभक्ति का जोश भर गया। यह टुकड़ी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को भव्य सलामी देगी। पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने शनिवार को इससे पहले परेड अभ्यास का निरीक्षण किया और कड़ाके की ठंड के बीच अभ्यास में जुटे पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चों के जज्बे और धैर्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विषम मौसम परिस्थितियों में भी इस तरह की तैयारी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
गौर रहे कि पूरे हिमाचल प्रदेश में केलांग एकमात्र ऐसा स्थान है जहां गणतंत्र दिवस पर पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चे बर्फ की चादर पर कदमताल करते हुए परेड करते हैं। परेड कमांडर इंस्पेक्टर अनिल कुमार की देखरेख में इस भव्य मार्च पास्ट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। समुद्रतल से करीब 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में कड़ाके की ठंड और माइनस तापमान के बावजूद गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरे जोश के साथ जारी हैं।
घुटनों तक जमी बर्फ के बीच पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चों ने केलांग पुलिस ग्राउंड में शनिवार को परेड अभ्यास कर अदम्य साहस और अनुशासन का परिचय दिया।
करीब ढाई फीट बर्फ से ढके मैदान में बैंड की धुन पर कदमताल करते जवानों और बच्चों को देखकर दर्शकों में भी देशभक्ति का जोश भर गया। यह टुकड़ी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को भव्य सलामी देगी। पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने शनिवार को इससे पहले परेड अभ्यास का निरीक्षण किया और कड़ाके की ठंड के बीच अभ्यास में जुटे पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चों के जज्बे और धैर्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विषम मौसम परिस्थितियों में भी इस तरह की तैयारी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर रहे कि पूरे हिमाचल प्रदेश में केलांग एकमात्र ऐसा स्थान है जहां गणतंत्र दिवस पर पुलिस, होमगार्ड और स्कूली बच्चे बर्फ की चादर पर कदमताल करते हुए परेड करते हैं। परेड कमांडर इंस्पेक्टर अनिल कुमार की देखरेख में इस भव्य मार्च पास्ट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।