{"_id":"69764ee7ae13bb4c0402bc51","slug":"72-lakh-poles-will-be-installed-from-sainj-taxi-stand-to-bodli-mata-temple-kullu-news-c-89-1-klu1002-167424-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सैंज टैक्सी स्टैंड से बोदली माता मंदिर तक लगेंगे 72 लाख के डंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सैंज टैक्सी स्टैंड से बोदली माता मंदिर तक लगेंगे 72 लाख के डंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षित होगी दो किलोमीटर सड़क, सफर होगा आसान
विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की, अब होगा कार्य शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। घाटी के सैंज-न्यूली मार्ग को सुरक्षित करने के लिए टैक्सी स्टैंड से बोदली माता मंदिर तक क्रेटवाल और कंकरीट की दीवार लगाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए 72 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
विभाग ने इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस सड़क को दो किलोमीटर क्षेत्र में वर्ष 2023 की बाढ़ में जगह-जगह नुकसान हुआ है। सड़क के डंगे धंस गए हैं। कई जगह सड़क पर मलबे और पत्थर के ढेर लग गए हैं। सड़क की दयनीय हालत को देखते हुए मार्ग में वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि ढाई साल बाद इस सड़क के सुधार की उम्मीद जगी है। सड़क ठीक होने से लोगों को बसों में भी सुरक्षित सफर करने का अवसर मिल सकेगा। हालांकि इसे वैकल्पिक तौर पर विभाग ने पहले से बहाल कर दिया है लेकिन आने वाले समय में भी सड़क के धंसने का खतरा बना हुआ है। बहरहाल, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि लोक निर्माण विभाग कब तक काम शुरू कर पाता है।
--
सैंज टैक्सी स्टैंड से बोदली माता मंदिर तक की सड़क में क्रेटवाल और कंकरीट की दीवार लगाने के लिए 72 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
- चमन ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बंंजार
--
Trending Videos
विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की, अब होगा कार्य शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। घाटी के सैंज-न्यूली मार्ग को सुरक्षित करने के लिए टैक्सी स्टैंड से बोदली माता मंदिर तक क्रेटवाल और कंकरीट की दीवार लगाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए 72 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
विभाग ने इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस सड़क को दो किलोमीटर क्षेत्र में वर्ष 2023 की बाढ़ में जगह-जगह नुकसान हुआ है। सड़क के डंगे धंस गए हैं। कई जगह सड़क पर मलबे और पत्थर के ढेर लग गए हैं। सड़क की दयनीय हालत को देखते हुए मार्ग में वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि ढाई साल बाद इस सड़क के सुधार की उम्मीद जगी है। सड़क ठीक होने से लोगों को बसों में भी सुरक्षित सफर करने का अवसर मिल सकेगा। हालांकि इसे वैकल्पिक तौर पर विभाग ने पहले से बहाल कर दिया है लेकिन आने वाले समय में भी सड़क के धंसने का खतरा बना हुआ है। बहरहाल, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि लोक निर्माण विभाग कब तक काम शुरू कर पाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैंज टैक्सी स्टैंड से बोदली माता मंदिर तक की सड़क में क्रेटवाल और कंकरीट की दीवार लगाने के लिए 72 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
- चमन ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बंंजार